Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • ICAR AIEEA Result 2018 UG, PG Results: जल्द घोषित होगा ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट @ icar.org.in

ICAR AIEEA Result 2018 UG, PG Results: जल्द घोषित होगा ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट @ icar.org.in

ICAR AIEEA Result 2018 UG, PG results: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों के लिए आयोजित ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने वाला है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icar.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ICAR AIEEA Result 2018 UG, PG results
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2018 12:23:08 IST

नई दिल्ली. ICAR AIEEA Result 2018 UG, PG results: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (ICAR AIEEA Result 2018) की रिजल्ट थोड़ी देर में जारी किया जाएगा. इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट icar.org.in पर देखा जा सकता है. ये परीक्षा ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों के लिए आयोजित की गई थी.

पोस्ट ग्रेजुएट और PhD कोर्स के लिए AIEEA Exam 2018 22 जून 2018 को और ग्रेजुएट कोर्स के लिए 23 जून 2018 को परीक्षा आयोजित की गई थी. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए 2.30 घंटे की परीक्षा और PhD कोर्स में एडमिशन के लिए 3 घंटे की परीक्षा होती है.

शैक्षिक योग्यता अपडेट करने के लिए उम्मीदवार को ऐप्लिकेशन नंबर और पासर्वड से लॉग-इन करना होगा. ICAR AIEEA 2018 के पात्रता मानदंडों के अनुसार, यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी, ओबीसी (एनसीएल) और यूपीएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को कम से कम 50% जब कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीसी श्रेणियों के उम्मीदवार को 40% मार्क्स आने पर ही एडमिशन मिलता है.

TREIRB recruitment 2018: तेलंगाना में टीजीटी, पीजीटी के 2,932 पदों के लिए करें अप्लाई @ treirb.telangana.gov.in

CTET September 2018: सीटेट 2018 के रजिस्ट्रेशन, योग्यता और उससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां जानें @ ctet.nic.in

Tags