Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonali Bendre Cancer: खतरनाक कैंसर से जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, ट्विटर पर बयां की दास्तां

Sonali Bendre Cancer: खतरनाक कैंसर से जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, ट्विटर पर बयां की दास्तां

Sonali Bendre Cancer: बॉलीवुड एक्टर सोनाली बेंद्रे कैंसर से पीड़ित है. सोनाली खतरनाक कैंसर से जूझ रही हैं जो अब उनके पूरे शरीर मे फैंल गया हैं जिसके लिए सोनाली न्यूयॉर्क में अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्त के बीच अपना इलाज करा रही हैं. इरफान खान ने भी ट्वीटर पर अपने कैंसर से जूझने के बारे में जानकारी दी थी. वहीं सोनाली ने भी अपने फैंस को बताने के लिए एक पोस्ट के जरिए ट्वीटर का सहारा लिया.

sonali bendre is diagnosed with cancer
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2018 12:42:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनाली बेंद्रे कैंसर से पीड़ित है. इरफान खान के बाद सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर को सुन फैंस ने ट्वीटर पर फैंस की दुआओं का तांता लग गया है. सोनाली ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी की के बारे में बताया. सोनाली का पोस्ट- कभी-कभी, जब आप कम से कम उम्मीद करते हैं, तो जीवन आपकी तरफ एक नया पासा फेंकता है. मुझे हाल ही में हाई ग्रेड कैंसर का पता लगा है जो मेटास्टाइज्ड यानी मेरी पूरे शरीर में फैल गया है, जिसे हम साफ रूप से नहीं देख सकते.

एक बदसूरत दर्द के बाद कुछ परीक्षण हुए, जो इस अप्रत्याशित कैंसर का कारण बन गया. मेरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मेरे चारों और से देखभाल की है, जो कि इस वक्त सबसे ज्यादा जरुरी है. मैं उनमें से हर एक के लिए बहुत धन्य और आभारी हूं. तेजी से और तत्काल इलाज करने के बजाय, इससे निपटने का कोई बेहतर तरीका नहीं है.

और इसलिए, जैसा कि मेरे डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है, मैं फिलहाल न्यूयॉर्क में इलाज के दौर से गुजर रही हूं. हम आशावादी रहते हैं और मैं रास्ते के हर कदम से लड़ने के लिए तैयार हूं. पिछले कुछ दिनों में मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसमें बहुत मदद मिली है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.

मैं इस कैंसर को एक युद्धल के तरह ले रही हूं, यह जानकर कि मेरे पास मेरा परिवार और मेरे पीछे कई दोस्त हैं. फिल्म कल हो न हो में शाहरुख खान भी इस कैंसर से पीड़ित थे जिसमें सोनाली ही उनकी डॉक्टर बनी थी. और आज इतने साल बाद सोनाली खुद खतरनाक कैंसर से जूझ रही हैं.

जानिए क्या है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर जिससे जूझ रहे हैं बॉलीवुड एक्टर इरफान खान

इरफान खान की बीमारी ने फैंस का तोड़ा दिल, सोशल मीडिया पर लगा दुआओं का तांता

https://www.youtube.com/watch?v=6suPByDWlng

Tags