Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 10: युवराज सिंह की मां अपनी बहू आकांक्षा शर्मा के खिलाफ करेंगी मानहानि का केस

बिग बॉस 10: युवराज सिंह की मां अपनी बहू आकांक्षा शर्मा के खिलाफ करेंगी मानहानि का केस

इस बार बिग बॉस के घर में क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा ने भी एंट्री की थी. इस दौरान उन्होंने युवी और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनकी शादी टूटने के पीछे सिर्फ उनकी सास जिम्मेदार हैं.

Bigg Boss 10, Akanksha sharma, Shabnam, Yuvi mother, Daughter in Law, Salman Khan, defamation, action, entertainment news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2016 18:11:55 IST
मुंबई. इस बार बिग बॉस के घर में क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा ने भी एंट्री की थी. इस दौरान उन्होंने युवी और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनकी शादी टूटने के पीछे सिर्फ उनकी सास जिम्मेदार हैं.
 
लगाए गए आरोपों के जवाब में हाल ही युवराज सिंह की मां शबनम ने अपनी पूर्व बहू आकांक्षा शर्मा के लिए कहा कि वो उनके खिलाफ जल्द सख्त एक्शन लेंगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक युवी की मां ने कहा, ‘आपको क्या लगता है वह शो से क्यों निकाली गई? ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वह गेम सही से नहीं खेल पाई, बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने मेरे बेटे युवी पर गलत आरोप लगाएं हैं, जो कि पूरे देश का हीरो है.
 
जाहिर सी बात है कि युवी के फैन्स को यह बुरा लगा होगा और उन्होंने वोटिंग करके आकांक्षा को बाहर निकाल दिया. युवी की बड़ी फैन्स फॉलोइंग है, जिसके सामने आकांक्षा कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने युवराज के बारे में ही झूठ बोला है. हम उसके खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे.’
 
बता दें कि बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट और युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा शो से बाहर हो चुकी हैं. बाहर आने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि युवराज सिंह को गांजा पीने की आदत है.’
 
इसके अलावा आकांक्षा ने युवराज के मां द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरी सास खुद को बचाने के लिए कुछ तो कहेंगी ही.

Tags