Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawabzaade Song Tere Naal Nachna: बादशाह के गाने तेरे नाल नचना पर अथिया शेट्टी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

Nawabzaade Song Tere Naal Nachna: बादशाह के गाने तेरे नाल नचना पर अथिया शेट्टी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

Nawabzaade Song Tere Naal Nachna: हाई रेटेड गबरु के बाद अथिया शेट्टी और बादशाह का फिल्गाम नवाबजादे से नया गाना तेरे नाल नचना रिलीज हुआ है. तरीफां के बाद बादशाह के बार फिर अपने लेटेस्ट गाने के जरिए म्यूजिक पंसद करने वालों के बीच हिट हो रहे है. बादशाह की धुन और गाने के बोल्ड बोल पर अथिया शेट्टी का डांस देख फैंस को झूमने को मजबूर करेगा.

nawabzaade tere naal nachna song release
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2018 14:48:16 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म नवाबजादे का नया गाना तेरे नाल नचना रिलीज हुआ है. गाने में अथिया शेट्टी बादशाह की धुन पर डांस करती नजर आ रही है. फिल्म के पहले गाने हाई रेटेड गबरु जिसे गुरु रंधावा ने गाया था पहले से  हिट हैं. अब बादशाह की धुन पर तेरे नाल नचना टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.

फिल्म के पहले गाने हाई रेटेड गबरु में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर हॉट डांस करते नजर आए थे तो अब अथिया भी नए गाने में अपने हॉट डांस से ट्रेंड कर रही है. फिल्म में राघव जुयाल, पुणित पाठक, धर्मेश येलांदे जैसे फेमस डांसर भी हैं. नवाबजादे जयेश प्रधान निर्देशित फिल्म है, जिन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों के लिए कोरियोग्राफ किया है.

फिल्म रेमो डिसूजा द्वारा लिखी गई है. जयेश प्रधान इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में पहली बार अपना हाथ अजमा रहे है. तेरे नाल नचना के बारे में बात करें तो, गाना निश्चित रूप से एक चार्टबस्टर होने जा रहा है. तरीफां के बाद, बादशाह इस साल अपनी हिट लिस्ट में एक और गाना जोड़ देंगे. इस गाने में वह सब कुछ हैं जिसे आप रैपर की शैली से जोड़ सकते हैं.

धुन सुन आप उछल पड़ेंगे. गाने के बोल ‘ले बेबी नीट पकड़, बीट पकड़ ” सुन आप भी नाचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. बादशाह के साथ सुनंदा शर्मा ने भी इसमें अपनी आवाज दी है. नवाबजादे से पंजाबी एक्ट्रेस इशा रिखी की बॉलीवुड की शुरुआत भी होगी,  जो हैप्पी गो लकी जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाती हैं. टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत और रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट के तहत डिसूजा द्वारा निर्मित और जयेश प्रधान द्वारा निर्देशित, फिल्म 27 जुलाई को स्क्रीन पर रिलीज होगी.

सुई धागा के सेट पर वरुण धवन के साथ मस्ती करती दिखीं अनुष्का शर्मा

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: आईफा 2018 में ग्रीन कारपेट पर ग्लैमरस लुक में दिखीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और नुसरत भरूचा

Tags