Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर श्राफ की इन बिना कपड़े वाली तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल !

टाइगर श्राफ की इन बिना कपड़े वाली तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल !

अपने बेहतरीन डांस, एक्टिंग और परफेक्ट बॉडी को लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में टाइगर बिना शर्ट नजर आ रहे हैं.

Tiger Shroff, Tiger Shroff shirtless photo, Social Media, Instagram, twitter, Tiger Shroff photo viral, A Flying Jatt, Munna Michael, Bollywood News, Bollywood, Bollywood news in Hindi, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2016 07:23:58 IST
मुंबई. अपने बेहतरीन डांस, एक्टिंग और परफेक्ट बॉडी को लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में टाइगर बिना शर्ट नजर आ रहे हैं. 
 
टाइगर की यह तस्वीरें ट्वीटर और इंटाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में टाइगर मुस्कुराते हुए अपने डोले दिखाते नजर आ रहे हैं. इस लुक में टाइगर काफी हॉट नजर आ रहे हैं, लेकिन जितनी तेजी से यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके फैन्स फॉलोअर कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं. 
 

#allday #everyday #makeachoice #makeadifference #positivity #love

A photo posted by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

 
इससे पहले टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ में नजर आए थे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एकबार अपनी शर्ट भी उतारी थी, हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉंस नहीं मिला था.
 

Don’t watch the clock. Do what it does. #KeepGoing

A photo posted by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

 
‘मुन्ना माइकल’ है टाइगर की आने वाली फिल्म
फिलहाल टाइगर अपनी आने वाली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की शूटिंग में बिजी हैं. सब्बीर खान की इस फिल्म में पॉप माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि दी गई है, जो कि अगले साल 7 जुलाई 2017 को रिलीज होगी. अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कितना असर दिखा पाएगी.

Tags