Inkhabar

जानलेवा है ये कुर्सी, इस पर बैठने से अब तक हो चुकी हैं 63 मौतें

कुर्सी वैसे बैठने के लिए ही होती है लेकिन इंग्लैंड के थर्कस म्यूजियम में एक विशेष कुर्सी को दिवार पर टांग कर रखा गया है ताकि इस पर कोई बैठ न सके. इस कारण है इस कुर्सी का जानलेवा होना. कहा जाता है कि जिसने भी इस कुर्सी पर बैठने का साहस किया वह जिंदा नहीं रह पाया.

thomas busby, thomas busby chair, england, odd news, strange news, interesting news, horror stories
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2016 09:36:48 IST
नई दिल्ली. कुर्सी वैसे बैठने के लिए ही होती है लेकिन इंग्लैंड के थर्कस म्यूजियम में एक विशेष कुर्सी को दिवार पर टांग कर रखा गया है ताकि इस पर कोई बैठ न सके. इस कारण है इस कुर्सी का जानलेवा होना. कहा जाता है कि जिसने भी इस कुर्सी पर बैठने का साहस किया वह जिंदा नहीं रह पाया.
 
यह थॉमस बस्बी नाम के व्यक्ति की पसंदीदा कुर्सी थी. वह अपना ज्यादातर समय इसी पर गुजारते थे. इस कुर्सी से उन्हें इतना प्यार ​था कि उन्होंने इसके लिए अपने ससुर की हत्या तक कर दी. थॉमस के ससुर इस कुर्सी पर बैठ गए थे. यह देखकर थॉमस को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपने ससुर की जान ले ली. इस कुर्सी को म्यूजियम में छह फीट ऊंचा टांगकर रखा गया है.
 
थॉमस ने दिया था शाप 
ऐसा कहा जाता है कि इस कुर्सी पर बैठने के बाद से अब तक 63 लोगों की जान जा चुकी है. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान एक पब में इस कुर्सी को रखा गया था और इसे लोग हॉट सीट के नाम से पुकारते थे. लेकिन धीरे-धीरे लोगों का ध्यान इस तरफ गया कि जो भी इस कुर्सी पर बैठता था वह युद्ध से कभी वापस नहीं आया. 
 
इसके बाद से यह माना जाना लगा कि यह कुर्सी शापित है. थॉमस ने इसी कुर्सी पर आखिरी सांसें लेते हुए इसे शाप ​देे दिया था कि जो भी इस पर बैठेगा, उसकी मौत हो जाएगी. 

Tags