Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sacred Games Movie International Review: हॉलीवुड ने कहा- Netflix का नया नारकोस है सेक्रेड गेम्स

Sacred Games Movie International Review: हॉलीवुड ने कहा- Netflix का नया नारकोस है सेक्रेड गेम्स

Sacred Games Movie International Review: सैफ अली खान, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दकी की टीवी सीरीज और पहली भारतीय वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 6 जुलाई को रिलीज हुई. ये वेब सीरीज इस समय विश्वभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कहा जा सकता है कि यह पहली कोई वेब सीरीज है जिसकी तारीफ इंटरनेशनल मीडिया ने की.

Sacred Games Movie International Review
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2018 13:46:16 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की पहली भारतीय नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज है. नेटफ्लिकिस पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 6 जुलाई को रिलीज हुई. सैफ अली खान, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दकी द्वारा अभिनीत यह वेब फिल्म केवल भारत में ही नहीं विदेश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पहली वेब सीरिज है जिसका जिक्र विदेशी मीडिया ने भी किया और तारीफों के पुल बांधे. टॉप इंटरनेशनल मीडिया ने सेक्रेड गेम्स का जिक्र करते हुए इसकी समीक्षा प्रसारित व प्रकाशित है.

यह पहली टीवी सीरीज है जहां डायरेक्टर्स पर सेंसर बोर्ड की कोई सीमा नहीं है. शायद तभी अनुराग कश्यर ने इस फिल्म में वह सब दृश्य, संवाद और रियल सींस को एड करने की कोशिश की है जिसे आजतक वह बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखा पाए थे. इसी चीज का जिक्र इंटरनेशनल मीडिया ने अपने फिल्म रिव्यू में किया और फिल्म की तारीफ की.

न्यूयॉर्क टाइम्स
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक विक्रम चंद्रा की 900 पेजों के नॉवेल को स्क्रीन पर चंद एपिसोड में दर्शाना काफी मुश्किल भरा है, जिसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य ने बखूबी निभाया है. यह टीवी सीरीज दर्शकों बांधने में सबसे दिलचस्प है. वह है व्यंग्य और उसके किरदार टुटपुंजिया शायरी से भरपूर है. यह वेब सीरीज गैर-भारतीय दर्शकों पर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संदर्भ छोड़ेगी.

मेट्रो- एडम स्टार्की
एडम स्टार्की ने भारतीय वेब सीरीज के तारीफ की और उन्होंने सीरीज को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. मेट्रो यूके में छपे रिव्यू के अनुसार उन्होंने नेटफिल्किस के पहली भारतीय फिल्म स्टाइलिश थ्रिलर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करती है. एडम लिखते हैं कि गर्मियों में यह फिल्म सही तड़का लगाती है.

रिफाइनेरी
इस वेबसाइट ने सेक्रेड गेम्स वेबसाइड की तारीफ करते हुए लिखा कि यह वेब सीरीज इस समय विश्वभर में चर्चा में है. यह भारतीय फिल्म होगी जो हॉलीवुड की फेमस टीवी सीरीज नारकोस से कम नहीं है. ये सीरीज नए ट्विस्ट और मनोरंजन के साथ दर्शकों को परोसी गई है.

हॉलीवुड रिपोर्टर

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार यह वेब सीरिज अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए एक अच्छी और आकर्षक कहानी है. जिसे अंतराष्ट्रीय दर्शक भी देखना पसंद करेंगे. वेब सीरिज के शुरुआती समय में यह कहानी काफी रहस्यमय थी जिसे लेकर स्पष्ट होना काफी मुश्किल था. इसके अलावा कहानी रोचक है जिसे बखूबी पर्दे पर दर्शाया गया है.

Sacred Games: सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज में कुब्रा सैत, जितेंद्र जोशी और ल्यूक केनी के किरदार क्यों हैं सबसे खास

Sacred Games Movie Review: थिएटर्स के लिए बनती ये मूवी तो कांग्रेस वाले इसे रिलीज ही ना होने देते

https://www.youtube.com/watch?v=28j8h0RRov4&t=12s

Tags