नई दिल्लीः स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर (ग्रेड C और D) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यह अधिसूचना एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं. स्टेनो ग्रेड सी और डी के लिए जो अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वह ssconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जुलाई, 2018 है. परीक्षा सितंबर माह में 4 से 8 तारीख के बीच होगी. इससे पहले एसएससी ने नोटिस जारी किया था कि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी 2018 के लिए 4 सितंबर से 8 सितंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 200 अंकों की होगी. अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और इंग्लिश लैंग्वेज का टेस्ट लिया जाएगा.
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दिए लिंक पर लॉग-ऑन करें. वेबसाइट के खुलते ही टॉप मेन्यू में दिए गए नोटिस सेक्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद एक नया बॉक्स खुलेगा. अप्लाई करने के लिए इसी जगह पर दिए गए अप्लाई सेक्शन पर क्लिक करें. इसके साथ ही इस संबंध में जारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें. अभ्यर्थी इस बात का खास ख्याल रखें कि फॉर्म भरते समय वह पेज को रिफ्रेश न करें.