Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अजीत डोभाल हैं पीएम मोदी के जेम्स बॉन्ड !

अजीत डोभाल हैं पीएम मोदी के जेम्स बॉन्ड !

नई दिल्ली. म्यांमार ऑपरेशन के पीछे अजीत डोभाल का ही दिमाग था. डोभाल ही वह शख्स हैं जिन्होंने उस ऑपरेशन को लीड किया जिसमें देश के बाहर जाकर पहली बार भारतीय सेना ने उग्रवादी कैंप को तबाह कर दिया. इस कैंप को फ्रंट से लीड डोभाल ने किया. दरअसल डोभाल के जेम्स बॉन्ड हैं. मोदी के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2015 16:56:25 IST

नई दिल्ली. म्यांमार ऑपरेशन के पीछे अजीत डोभाल का ही दिमाग था. डोभाल ही वह शख्स हैं जिन्होंने उस ऑपरेशन को लीड किया जिसमें देश के बाहर जाकर पहली बार भारतीय सेना ने उग्रवादी कैंप को तबाह कर दिया. इस कैंप को फ्रंट से लीड डोभाल ने किया. दरअसल डोभाल के जेम्स बॉन्ड हैं. मोदी के वो जेम्स बॉन्ड जिसके नाम से पाकिस्तान दहशत में जाता है, चीन चौकन्ना हो जाता है.

डोभाल जिसने पंजाब, कश्मीर, उत्तर-पूर्व हर जगह आतंकवादियों को नाको चने चबवा दिए. जिसने कई बार देश की लाज बचाई.  

मोदी के उसी जेम्स बॉन्ड की पूरी कहानी इस शो में देखिए:

Tags