Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhaiyyaji Superhit Poster: भैयाजी सुपरहिट फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Bhaiyyaji Superhit Poster: भैयाजी सुपरहिट फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Bhaiyyaji Superhit Poster: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म भैयाजी सुपरहिट फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है, फिल्म से अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा अपना कर रही कमबैक रहीं हैं. पोस्ट में श्रयस तलपड़े और अरशद वारसी पंकज झा भी नजर आ रहे हैं फिल्म 19 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज हो रही है.

Bhaiya-ji-superhit
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2018 09:57:34 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म भैयाजी सुपरहिट का आज फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में सनी देओल हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं. सनी के आजू बाजू श्रयस तलपड़े और अरशद वारसी नजर आ रहे हैं. फर्स्ट पोस्टर में अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा भी नजर आ रहे हैं. भैयाजी सुपरहिट के पहले फोस्टर में सभी स्टार की झलक नजर आ रही है. बता दें कि पिछले काफी समय से फिल्म की रिलीज डेट काफी बार पोसपोंड की जा चुकी ती लेकिन अब फाइनली भैयाजी सुपरहिट की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 19 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज की जाएगी.

बता दें कि, भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल स्क्रीन पर डबल रोल करते नजर आएंगे. भैयाजी सुपरहिट फिल्म से अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा लंबे समय बाद अपने कमबैक कर रही हैं. अमीषा पटेल सनी देओल के साथ इससे पहले गदर फिल्म में नजर आ चुकी हैं. गदर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. दोनों स्टार की कैमस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. भैयाजी सुपरहिट में अरशद वारसी और क्षयस तलपड़े मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबकि प्रीति जिंटा एक बार फिर से सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

गौरतलब है कि, भैयाजी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में है. जो दृश्कों के कापी हंसाने वाली है. भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल के अलावा प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, क्षयस तलपड़े, अमीषा पटेल, संजय मिश्रा, बिरेजेंद्र काला, जयदीप एहलावत, मुल्क देव, पंकज त्रिपाठी और पंकज झा जैसे स्टार शामिल हैं. फिल्म को नीरज पाठन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

सनी देओल पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर डबल रोल में आएंगे नजर

बॉबी देओल, सनी देओल और धर्मेंद्र की यमला पगला दीवाना फिर से का मजेदार पोस्टर रिलीज

https://youtu.be/uNmeRGrWeK4

Tags