नई दिल्ली. सेना और सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ ने आज अपना एक शतक पूरा कर लिया है. दरअसल सेना ने मंगलवार तक 101 आतंकियों को ढेर कर दिया है. आज के ऑपरेशन में दो और आतंकियों के मारे जाने के साथ ही ढेर किए गए आतंकियों का आंकड़ा 100 से ऊपर चला गया. ये शतह सेना ने 6 माह में पार किया है.
अब तक मारे गए सभी आतंकियों में 26-27 विदेशी हैं जबकि बाकी कश्मीर के ही रहने वाले हैं. पिछले साल इस ऑपरेशन के तहत कुल 213 आतंकवादी मार गिराए गए थे. वहीं इस साल की बात करें तो भारत की ओर से रमजान के महीने में सीजफायर की घोषणा की गई थी. ऐसे में घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट को भी बंद रखा गया था. यही वजह है कि इस साल मारे गए आतंकियों की संख्या कम है.
लेकिन इससे अधिक चिंता की बात ये है घाटी में हर रोज बड़ी संख्या में यूवा आतंकी संगठनों में शामिल हो रहे है. सिर्फ इस साल की बात करें तो अब तक 82 युवक आतंकी संगठनों का हिस्सा बन चुके हैं. साल 2018 के अप्रैल के महीन में ही कुल 25 युवा इस राह पर चल पड़े हैं. इनमे सबसे अधिक शोपियां और पुलवामा के रहने वाले हैं.
शैलजा द्विवेदी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने बरामद किया हत्या में इस्तेमाल चाकू और टी शर्ट की राख
हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ आईपीएस अधिकारी का भाई शमसुल हक मेंगनू, तस्वीर जारी
https://www.youtube.com/watch?v=qHQGcvzjVfU