नई दिल्ली. अभी तक नोकिया की स्मार्टफोन के बाज़ार में वापसी को लेकर अफवाहें ही सुनने में आ रही थी लेकिन अब इसकी तस्वीरे भी सामने आ गयी हैं. ऐसी उम्मीद है कि अगले साल तक कम्पनी दो से तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
इनमे से एक के डी1सी होने की उम्मीद हैं. दरअसल लीक हुई ताज़ा जानकारी में नोकिया के फोन की तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में साफ़ है कि इस पर काम चल रहा है. इससे पहले जानकारी लीक हुई थी कि नोकिया का डी1सी टैबलेट हो सकता हैं. अब जानकरी मिली है कि यह स्मार्टफोन ही होगा.
नोकिया अपने इस स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लैक और वाइट में लॉन्च कर सकती है. इनमे सिर्फ गोल्ड वेरिएंट में ही फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. जो कि होम बटन पर होगा. इसमें घुमावदार किनारे देखने को मिलेंगे. इसमें 3.5 एमएम जैक भी आपको मिलेगा. बता दें यह जानकारी वीबो पर लीक हुई है.