Inkhabar

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद MCD के लिए 493 करोड़ का फंड जारी

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया है कि ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों का बकाया वेतन 15 जून तक जारी किया जाए. उधर दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने बयान दिया है कि एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी के लिए सरकार पहले ही 493 करोड़ रुपये का फंड जारी कर चुकी है. यह फंड नार्थ और ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2015 07:54:53 IST

नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया है कि ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों का बकाया वेतन 15 जून तक जारी किया जाए. उधर दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने बयान दिया है कि एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी के लिए सरकार पहले ही 493 करोड़ रुपये का फंड जारी कर चुकी है. यह फंड नार्थ और ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है.

राहुल  ने की कर्मचारियों से मुलाकात 
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष ईस्ट एमसीडी के दफ्तर के बाहर जाकर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का साथ दिया. राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर आप हिम्मत दिखाएं तो पांच मिनट में काम होगा. मैं आपकी जिम्मेदारी उठाऊंगा. कांग्रेस राज में ऐसा कभी नहीं हुआ. मांगने से काम नहीं होने वाला है.’

 

Tags