Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • पुलिस में करना चाहते हैं नौकरी तो जल्द करें आवेदन, नहीं देनी पड़ेगी लिखित परीक्षा

पुलिस में करना चाहते हैं नौकरी तो जल्द करें आवेदन, नहीं देनी पड़ेगी लिखित परीक्षा

अगर आप पुलिस में नौकरी करना चाहतें है तो आपके लिए अच्छा मौका है. झारखंड पुलिस ने 609 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें हवलदार, कांस्टेबल, ड्राइवर और कुक जैसे कई पद शामिल है. खास बात यह हैं कि इन पदों के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. सीधे इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

Jharkhand Police, Police, Police Job, Job News, Govt Job, Jharkhand, India News
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 11:41:49 IST
मुंबई. अगर आप पुलिस में नौकरी करना चाहतें है तो आपके लिए अच्छा मौका है. झारखंड पुलिस ने 609 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें हवलदार, कांस्टेबल, ड्राइवर और कुक जैसे कई पद शामिल है. खास बात यह हैं कि इन पदों के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. सीधे इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
 
पद का नाम- ड्राईवर
पदों की संख्या- 
पे स्केल- 15000 रुपए
 
पद का नाम– हवलदार
पदों की संख्या– 34
पे स्केल- 15000 रुपए
 
पद का नाम– कुक
पदों की संख्या– 21 पद
पे स्केल- 11000 रुपए
 
आयु सीमा- 34-55 साल
 
ऐसे करें अप्लाई– इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को पहले कोई आवेदन नहीं करना होगा, इसके लिए सीधे इंटरव्यू के समय, इंटरव्यू के वैन्यू पर पहुंचना होगा.
 
इंटरव्यू का स्थान-  दी गई तारीख के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे तक मुख्यालय पहुंचना होगा. यह इंटरव्यू पुलिस मुख्यालय, झारखंड शस्त्र पुलिस-1, द्रोंडा, रांची
 
इंटरव्यू की तारीख– इन पदों के लिए इंटरव्यू चार दिन आयोजित होंगे. जिसमें 10 और 24 नवंबर, 8 और 22 दिसंबर 2016 हैं.

Tags