बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Batti Gul Meter Chalu शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के सेट से नई तस्वीरें सामने आई हैं. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के सेट से सामने आई इन फोटो में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फोटो बत्ती गुल मीटर चालू के फाइन गाने की शूटिंग के दौरान की है. इससे पहले भी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के सेट से शाहिद कपूर की फोटो सामने आई थी. बत्ती गुल मीटर चालू के सेट से इस फोटो को खुद शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. शाहिद कपूऱ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कि शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू 31 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पेज पर शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू से फोटो शेयर की है. तरण आदर्श ने आगे फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग खत्म हो चली है. वहीं तरण आदर्श ने बत्ती गुल मीटर चालू के फाइनल सॉन्ग के शूटिंग की फोटो भी शेयर भी की है. जिसमें शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फोटो डांस पोज देते दिख रहे हैं. बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर वकील के किरदार में नजर आएंगे.
#BattiGulMeterChalu shooting concludes… Final song filmed on Shahid and Shraddha at Mehboob Studios in Mumbai… Song also features Divyendu Sharma… Shree Narayan Singh directs the film. pic.twitter.com/4v7zCoDlA7
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2018
शाहिद कपूर के साथ लंच डेट पर गईं मीरा राजपूत ने अपने बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट
https://youtu.be/EerNnsRqbnM