Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 1,499 रूपये में लॉन्च हुआ ये दमदार ब्लूटूथ स्पीकर

1,499 रूपये में लॉन्च हुआ ये दमदार ब्लूटूथ स्पीकर

एम्ब्रेन ने आज भारत में एक दमदार ब्लूटूथ स्पीकर BT5000 शानदार दाम में लॉन्च किया है. इसकी कीमत मात्र 1,499 रूपये है. कम्पनी का दावा है कि इस स्पीकर से मिलने वाला म्यूजिक आउटपुट बाकि सभी ब्लूटूथ स्पीकर्स से बेहतर होगा.

bluetooth speaker, ambrane bluetooth speaker, india news, technews, hindi tech news
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2016 14:11:02 IST

नई दिल्ली. एम्ब्रेन ने आज भारत में एक दमदार ब्लूटूथ स्पीकर BT5000 शानदार दाम में लॉन्च किया है. इसकी कीमत मात्र 1,499 रूपये है. कम्पनी का दावा है कि इस स्पीकर से मिलने वाला म्यूजिक आउटपुट बाकि सभी ब्लूटूथ स्पीकर्स से बेहतर होगा. 

स्पीकर के साथ आपको एक स्ट्राप भी मिलता है. जिस से आप इसे आसानी से पकड़ सकते हैं. यह ब्लूटूथ स्पीकर आपको ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगा. इसमें लगा मैग्नेट ट्रम्पेट इसकी ऑडियो क्वालिटी को सभी से बेहतर बना देता है. यह 400 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. इसे आप एक बार चार्ज करने के बाद 5 से 6 घंटे तक चला पाएंगे.

यह स्पीकर इनबिल्ट माइक्रोफोन के साथ आता है. जिसकी मदद से आप अपने फोन कॉल्स भी इसके साथ रिसीव कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें आप चाहे तो रेडियो और चाहे तो माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर गाने सुन सकते हैं. इस ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आपको एक चार्जिंग केबल और एक ऑडियो केबल भी मिलती है.

 

Tags