Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के बाद 3 लाख घटे थे PM मोदी के फॉलोअर्स, फिर बढ़े 4 लाख

नोटबंदी के बाद 3 लाख घटे थे PM मोदी के फॉलोअर्स, फिर बढ़े 4 लाख

आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन के खिलाफ बड़ी जंग का ऐलान किया और 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगा दिया. इसके फैसले के बाद चारों ओर पीएम मोदी की तारीफ हो रही है. लेकिन इस बड़ी खबर ने पीएम मोदी की खुद की मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है.

social media, twitter, 24 Million, 3 Lakhs Followers, four Lakhs Followers,  Rs 500, Rs 1000, rs 500 note, rs 1000 note, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, 1000 notes, 500 notes demonetised, gold demand, real estate prices, notes demonetised, modi address, modi nation, PM Narendra Modi, rbi, black money, 1000-500, 1000-500 note, congress, Rahul Gandhi, Modi government, corruption, Surgical Strike, up election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2016 05:14:55 IST

नई दिल्ली. आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन के खिलाफ बड़ी जंग का ऐलान किया और 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगा दिया. इसके फैसले के बाद चारों ओर पीएम मोदी की तारीफ हो रही है. लेकिन इस बड़ी खबर ने पीएम मोदी की खुद की मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है. पीएम मोदी की इस घोषणा के अगले ही दिन उनके ट्विटर एकाउंट पर करीब तीन लाख लोगों ने उनका साथ छोड़ दिया है. 

बड़े नोटों पर बैन के बाद 3 लाख लोगों ने छोड़ा पीएम मोदी का साथ, जानिए कौन हैं ये

वहीं अगले दिन ही पीएम को जोरदार समर्थन भी मिला, नौ नवंबर को तीन लाख फॉलोवर घट गए थे, जबकि दस नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसकों की संख्या चार लाख तक बढ़ गई. फॉलोवर्स की बढ़ोत्तरी का सिलसिला अगले दिन भी जारी रहा. ट्विटर पर नवंबर महीने में पीएम मोदी के फॉलोवर्स में करीब 27 हजार का इजाफा हुआ था. आठ नवंबर को करीब 44 हजार लोगों ने पीएम मोदी को फॉलो किया.

लंबी-लंबी लाइनों से जनता परेशान, नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार से हुईं ये 10 बड़ी गलतियां

इसके अलावा सोशल मीडिया अनालिटिक वेबसाइट ट्रकालिटिक्स के डेटा के अनुसार एक दिन में पीएम मोदी के 3.18 लाख ट्विटर फौलोअर्स ने उन्हें अनफॉलो कर दिया. लेकिन अब  इन ऐनालिटिक वेबसाइट के ग्राफ में देखा  जा सकता है कि यह ट्विटर की समस्या थी जो अब ठीक हो रही है.  

‘भारत में लोग बैंक के बाहर धक्के खा रहे हैं और PM मोदी जापान चले गए, भक्तो जपो नमो-नमो’

बताया जा रहा है कि नवंबर में भी औसतन रोजाना मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में 25 हजार का इजाफा हो रहा था. लेकिन 1000-500 के करेंसी नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद से पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में अप्रत्याशित कमी आई थी. इसके बाद चार लाख लोग उन्हें फॉलो करने लगे.

आज रात से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद: PM मोदी

पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद ट्विटर पर विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी के 2,42,56,662 फॉलोवर बने हुए हैं. पीएम मोदी खुद 1431 लोगों को फॉलो करते हैं. उनकी दुनिया में 46वें नंबर पर रैंकिंग है. उन्होंने अब तक 13241 ट्वीट किए हैं. फॉलोवर्स के मामले में पीएम मोदी ने हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है.

Tags