Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी का असर मंदिरों में भी, वैष्णों देवी में दान के लिए लगाई गई स्वैप मशीनें

नोटबंदी का असर मंदिरों में भी, वैष्णों देवी में दान के लिए लगाई गई स्वैप मशीनें

500 और 1000 के नोट बैन का असर वैष्णो देवी के मंदिर में भी देखने का मिल रहा है. वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने कटरा से लेकर भवन तक यात्रियों की सुविधा के लिए स्वैप मशीन लगाई हैं. वही बोर्ड ने दान में आने वाले 500 और 1000 के नोट भी लेना बंद कर दिए है और दान भी इन स्वैप मशीनो के जरिए लिया जा रहा है.

Rs 500, Rs 1000, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, corruption, Surgical Strike, up election 2017, jammu and kashmir, Srinagar, vaishno devi Temple, vaishno devi Shrine Board, katra
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2016 06:28:58 IST
श्रीनगर. 500 और 1000 के नोट बैन का असर वैष्णो देवी के मंदिर में भी देखने का मिल रहा है. वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने कटरा से लेकर भवन तक यात्रियों की सुविधा के लिए स्वैप मशीन लगाई हैं. वही बोर्ड ने दान में आने वाले 500 और 1000 के नोट भी लेना बंद कर दिए है और दान भी इन स्वैप मशीनो के जरिए लिया जा रहा है.
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा.  
 
 
शुक्रवार सुबह से बैंक खुलने के बाद से बैंकों में काफी भीड़ देखी जा रही है. लोगों की लंबी लाइन एटीएम के साथ-साथ बैंक के सामने भी लगी हुई है.  लोगों को एटीएम से शुक्रवार को भी 500 और 2000 के नए नोट नहीं पाएंगे, इससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. आम आदमी के साथ-साथ विपक्ष भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर सवाल खड़े कर रहा है. 

Tags