Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी से भगवान भी परेशान, मंदिरों के दानपात्र पर लगा नोटिस-कृपया 500-1000 के नोट ना डालें

नोटबंदी से भगवान भी परेशान, मंदिरों के दानपात्र पर लगा नोटिस-कृपया 500-1000 के नोट ना डालें

500 और 1000 के नोट बैन होने पर जनता में तो अफरा-तफरी मची हुई है वहीं मंदिरों में भी पुराने नोट दान न करने की अपील की है. उत्तर प्रदेश में ऐसा नजरा देखने को मिला है. दरअसल कानपुर के मंदिर में लोगों से दान पेटी में 500 और 1000 के पुराने नोट को दान न करने की अपील की गई है

Rs 500, Rs 1000, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, 1000 notes, 500 notes demonetised, gold demand, real estate prices, notes demonetised, PM Narendra Modi, rbi, black money, 1000-500, 1000-500 note, congress, Rahul Gandhi, Modi government, corruption, Surgical Strike, up election 2017, jammu and kashmir, Srinagar, Bashno Devi Temple, Vaishno Devi Shrine Board, katra, Kanpur, Uttar Pradesh, temple in Kanpur
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2016 08:31:34 IST
कानपुर. 500 और 1000 के नोट बैन होने पर जनता में तो अफरा-तफरी मची हुई है वहीं मंदिरों में भी पुराने नोट दान न करने की अपील की है. उत्तर प्रदेश में ऐसा नजरा देखने को मिला है. दरअसल कानपुर के मंदिर में लोगों से दान पेटी में 500 और 1000 के पुराने नोट को दान न करने की अपील की गई है. मंदिर के ट्रस्टियों की तरफ से ये अपील की गई है कि दान पात्र पर पुराने नोट न डालें.

 
 
मंदिर प्रबंधक ने कहा कि वैभव लक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट का निवेदन है कि कृपया मंदिर आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है कि मंदिर दान-पात्र में 500 व 1000 के नोट न डालें. वहीं ष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने कटरा से लेकर भवन तक यात्रियों की सुविधा के लिए स्वैप मशीन लगाई हैं.  बोर्ड ने दान में आने वाले 500 और 1000 के नोट भी लेना बंद कर दिए है और दान भी इन स्वैप मशीनो के जरिए लिया जा रहा है.
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा.
 
 
शुक्रवार सुबह से बैंक खुलने के बाद से बैंकों में काफी भीड़ देखी जा रही है. लोगों की लंबी लाइन एटीएम के साथ-साथ बैंक के सामने भी लगी हुई है.  लोगों को एटीएम से शुक्रवार को भी 500 और 2000 के नए नोट नहीं पाएंगे, इससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. आम आदमी के साथ-साथ विपक्ष भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर सवाल खड़े कर रहा है. 

 

Tags