Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बनाई 163 रनों की बढ़त

IndVsEng: चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बनाई 163 रनों की बढ़त

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 114 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही टीम ने 163 रनों की लीड भी बना ली है.

India, first test match, Forth day, England, rajkot, Team India, england team, team, test match, India v/s England, test team, Indian Cricket team, Test series, score, Live score, india news, Murli Vijay, Gautam gambhir, Ben Stokes, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, lead
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2016 11:28:16 IST
राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 114 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही टीम ने 163 रनों की लीड भी बना ली है.
 
चौथे दिन की शुरुआत में 319 रनों से आगे खेलते हुए भारत की टीम को दिन का पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा. रहाणे महज 13 रन बनाकर ही अंसारी का शिकार बन गए. इसके बाद टीम के छठे विकेट में रूप में कप्तान विराट कोहली का विकेट गिरा. कोहली हिट विकेट हो गए. 361 रनों के स्कोर पर टीम के 6 विकेट गिर चुके थे. 
 
इसके बाद अश्विन और साहा ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन साहा ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाए और अलि की गेंद पर बेरस्टॉव को कैच थमा बैठे. आठवें विकेट के रूप में भारत को जडेजा का विकेट गंवाना पड़ा. जडेजा राशिद की गेंद पर हमीद को कैच थमा बैठे.
 
 
अश्विन ने खेली अर्धशतकीय पारी 
5 रन बनाकर उमेश यादव नौवें विकेट के रूप में राशिद की गेंद पर ही स्टॉक्स को कैच थमा बैठे. टीम का आखिरी विकेट 488 रनों पर अश्विन के रूप में गिरा. अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 रन बनाए.
 
भारत की ओर से लगे दो शतक
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तरफ से जहां पहली पारी में 3 शतक लगे. वहीं भारत की और से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. सबसे ज्यादा रन मुरली विजय ने बनाए. मुरली ने 126 रनों की पारी खेली. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 124 रनों की पारी खेली.
 
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 537 रन बनाए थे. जिसके बाद टीम को 49 रनों की बढ़त भी मिली. फिलहाल इंग्लैंड की ओर से कप्तान कूक 46 रनों के साथ और हमीद 62 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

Tags