Inkhabar

डांसिंग कार में कर रहे थे वो काम, लेकिन एक ग़लती ने…

लोग सेक्स को यादगार बनाने के लिए जाने क्या-क्या करते हैं, लेकिन यह कई बार यह उन्हें ऐसा महंगा पड़ा जाता है जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते. यहां तक कि वह जानलेवा भी हो जाता है.

Sex, Couple, Dancing Car, Couple in dancing car, world news, Russia
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2016 13:21:57 IST
मॉस्को. लोग सेक्स को यादगार बनाने के लिए जाने क्या-क्या करते हैं, लेकिन यह कई बार यह उन्हें ऐसा महंगा पड़ा जाता है जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते. यहां तक कि वह जानलेवा भी हो जाता है.
 
कुछ ऐसा ही मास्को में हुआ है. यहां एक कपल पैदल घूमने आए थे, लेकिन सर्दी अधिक होने के कारण दोनों ने कार में घूमने का प्लान बनाया. सर्दी कुछ ज्यादा ही थी जिस वजह से दोनों ने कार में हीटर चला दिया और यही हीटर उनके लिए जानलेवा साबित हु्आ.
 
 
थोड़ी दूर चलने के बाद दोनों की मूड बना और वे कार में ही सेक्स करने लगे. वे सेक्स के आनंद में इतना डूब गए कि हीटर को बंद करना ही भूल गए. ज्यादा देर हीटर के चलने के कारण पूरी कार में कार्बन मोनो ऑक्साइड भर गई और उनकी मौत हो गई. काफी देर खोजबीन करने के बाद परिवारवाले कार के पास पहुंचे तो दोनों के शवों को कार के अंदर एक-दूसरे की बाहों में पाया.
 
इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. हालांकि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. वैसे सेक्स करने से पहले इन बातों को ख्याल जरूर रखिएगा.

Tags