Inkhabar

Video: जब 2000 के नोट को पानी से रगड़कर धोया गया

जब से बाजार में नई नोटों का आगमन हुआ है तब से लोग इन नोटों के साथ रोज नए प्रयोग भी करने लगे हैं. सबसे पहले लोगों ने 2000 के नोट में चीप को लेकर उसे फाड़ दिए और अब कई लोग नोट को पानी से धो भी रहे हैं.

2000 Note, Washing new 2000 Rupee note, DeMonatisation
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2016 13:57:20 IST
नई दिल्ली. जब से बाजार में नई नोटों का आगमन हुआ है तब से लोग इन नोटों के साथ रोज नए प्रयोग भी करने लगे हैं. सबसे पहले लोगों ने 2000 के नोट में चीप को लेकर उसे फाड़ दिए और अब कई लोग नोट को पानी से धो भी रहे हैं.
 
शुक्रवार को यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक आदमी नल के पानी से 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह से धो रहा है. वीडियो को अब तक 2,253,539 लोगों ने देखा है.

Tags