Inkhabar

स्टंट किंग जैकी चैन को मिला ऑस्कर अवार्ड

जब भी स्टंट की बात होती है तो लोगों की जुबान पर सबसे पहला नाम मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन का आता है. 56 साल हड्डियां तुड़वाने वाले जैकी चैन को आखिरकार ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. चैन ने अपने कॅरियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

Jackie Chan, Oscar Award, Stunts, Films Jickie chan oscar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2016 06:57:18 IST
नई दिल्ली. जब भी स्टंट की बात होती है तो लोगों की जुबान पर सबसे पहला नाम मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन का आता है. 56 साल हड्डियां तुड़वाने वाले जैकी चैन को आखिरकार ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. चैन ने अपने कॅरियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
 
जैकी चैन को यह अवार्ड फिल्मों में अहम योगदान के लिए दिया गया है. जैकी चैन के साथ इस अवॉर्ड से ब्रिटिश फिल्म एडिटर ऐने वी कोट्स, कास्टिंग डाइरेक्टर लिन स्टॉलमास्टर और डॉक्यूमेंटरी फिल्म निर्माता फ्रेडरिक वाइजमैन को भी सम्मानित किया गया है.
 
अवार्ड लेते हुए जैकी ने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘हमेशा मेरे पिता मुझसे पूछते थे कि तुम्हारे पास सबकुछ है, फिर ऑस्कर क्यों नहीं है? आज से 23 साल पहले मैनें हॉलीवुड अभिनेता सिल्वस्टर स्टैलॉन के घर ऑस्कर अवार्ड देखा तो उसे इस कदर चूमा जैसे वह अवार्ड मुझे ही मिला हो.

Tags