Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • 500 और 1000 के नोट को 31 मार्च के बाद भी चलाने का सहवाग ने बताया ये फनी रास्ता !

500 और 1000 के नोट को 31 मार्च के बाद भी चलाने का सहवाग ने बताया ये फनी रास्ता !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के ऐलान के बाद चारों तरफ नोटों के लिए मारामारी चल रही है. इस फैसले को लेकर कहीं गुस्सा है तो कहीं आम आदमी इस फैसले के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. 500 और 1000 रूपये के नोट बैंक में जमा करने की समयसीमा 31 मार्च है.

Virender Sehwag, indian cricketer, 500 note, 1000 note, Narendra Modi, twitter, crickter
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2016 11:02:35 IST
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के ऐलान के बाद चारों तरफ नोटों के लिए मारामारी चल रही है. इस फैसले को लेकर कहीं गुस्सा है तो कहीं आम आदमी इस फैसले के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. 500 और 1000 रूपये के नोट बैंक में जमा करने की समयसीमा 31 मार्च है. इस बीच 31 मार्च के बाद कैसे 500 और 1000 के पुराने नोटों को चलाया जा सकता है इसका रास्ता भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने बता दिया है.
 
नजफगढ़ के नवाब सहवाग ने ट्विटर के जरिए ऐसा रास्ता बताया जिसके जरिए लोग 500 और 1000 के नोटों का इस्तेमाल 31 मार्च के बाद भी कर सकेंगे. सहवाग के भारत में नोटबंदी को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा है कि 31 मार्च के बाद भी अपने 500/1000 के नोट 5 बैंकों में चला सकते हैं. इनमें बैंक ऑफ गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा, गोदावरी शामिल हैं.
 
 
सहवाग अपने मजाकिया लहजे के लिए जाने जाते हैं और ये ट्वीट भी उन्होंने मजाकिया लहजे में ही किया है. सहवाग ट्विटर पर अकसर इस तरह के मजाकिया ट्वीट्स किया करते हैं.
 
बता दें कि भारत सरकार के 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के फैसले को लेकर देशभर में बैंको और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. नोटबंदी के बाद सहवाग ने मोदी सरकार का इस फैसला को लेकर समर्थन भी किया था.

Tags