Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हेलीकॉप्टर से नोट जब आएगा तब…अभी तो नोट के बदले चल रही हैं लाठी

हेलीकॉप्टर से नोट जब आएगा तब…अभी तो नोट के बदले चल रही हैं लाठी

नोटबंदी के बाद पिछले करीब एक सप्ताह से ATM के बाहर भीड़ और भारी हंगामे के बाद मोदी सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है. नोटों की कमी का हल निकालने के लिए अब भारतीय सेना की मदद ली गई है. सोमवार को गुरुनानक जयंती पर बैंकों में छुट्टी है

Rs 500, Rs 1000, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, 1000 notes, 500 notes demonetised, notes demonetised, rbi, Reserve Bank of India, black money, 1000-500, 1000-500 note, Modi government, Income Tax, ATM, ATM, chopper,  cash, Bank
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2016 13:33:49 IST
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद पिछले करीब एक सप्ताह से ATM के बाहर भीड़ और भारी हंगामे के बाद मोदी सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है. नोटों की कमी का हल निकालने के लिए अब भारतीय सेना की मदद ली गई है. सोमवार को गुरुनानक जयंती पर बैंकों में छुट्टी है, लेकिन बैकों तक नए नोट पहुंचाने के काम में अब वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने सोमवार को उड़ान भरी.
 
 
हेलिकॉप्टर से लाए जाएंगे नए नोट
हेलिकॉप्टर से यह नए नोट लेकर विभिन्न शहरों में ले जाए जा रहे हैं, यहां सोमवार रात तक नोट पहुंचा दिए जाएंगे. यानी अब मंगलवार सुबह जब बैंक खुलेंगे तो नोटों की किल्लत देखने को नहीं मिलेगी. इससे पहले देशभर में एटीएम मशीनों के ठीक से काम ना करने के चलते केंद्र सरकार ने रविवार रात को ही घोषणा की थी कि अब लोग एटीएम और बैंकों से ज्‍यादा पैसे निकाल पाएंगे.
 
 
हेलिकॉप्टरके जरिए ATM तक पहुंचेंगे पैसे
हेलिकॉप्टरके जरिए पैसे आपके ATM तक पहुंचेंगे. हेलिकॉप्टर में अरबों-खरबों रुपए छापाखाने से भरे जाएंगे. ऐसे छापाखाने जिसमें बड़े नोट छापे जाते हैं वो देश में चार जगहों पर हैं. सबसे बड़ा छापाखाना मैसूर में है, यहां सबसे ज्यादा नए नोटों की छपाई हुई है.
 
 
2 लाख ATM तक पहुंचाने के लिए किया इंतजाम
इसके अलावा देवास, नासिक, सालबोनी, में नोट छपकर तैयार बताए जा रहे हैं. इन नोटों को देश भर में फैले टकसालों में भेजा जाएगा. चार बड़े टकसालों से नोटों को 4000 करेंसी चेस्ट में हेलीकॉप्टर के जरिए लाया जा रहा है. फिर इन 4000 करेंसी चेस्ट से सीधे नोटों को देश में 2 लाख ATM में पहुंचाने के इंतजाम हो रहे हैं.
 
 
मंगलवार से नहीं होगी दिक्कत
मतलब ये कि सरकार ने नोटबंदी के बाद पैदा हुए हालात पर काबू के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 नवंबर से जब ATM में 500 के नोट मिलने लगेंगे तो अगले 48 घंटे में नोट के लिए मची अफरा-तफरी 50 फीसदी तक कम जाएगी. अगले 48 घंटे में घटकर 20 फीसदी तक रह सकती है.
 
 
दिन की शुरूआत शांति से फिर लाठी से
हालत ये है कि बैंक और एटीएम के आगे लोगों के दिन की शुरूआत तो शांति से हो रही. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है उनके सब्र की सीमा भी जवाब देने लगती है. फिर सब्र का फल नोट होता है. लोग इस नए आदर्श को मानने के लिए तैयार नहीं. शुरूआत कोई एक करता है फिर पूरी भीड़ भेड़ चाल हो जाती है. हर कोई अफरातफरी वाली अव्यवस्था का हिस्सा बन जाता है और इसी अफरातफरी में पहले हाथ पैर चलने शुरू होते हैं और फिर दे लाठी.
 
 
पैसे निकालने की समयसीमा बढ़ाई
केंद्र सरकार ने एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10 हजार रुपए निकासी की सीमा को खत्म कर दिया है. पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी गई है. वहीं अब एटीएम से भी एक दिन में  2 हजार की जगह 2500 रुपए निकाल सकेंगे.
 
 
सोमवार को कई जगह ATM  खराब
सरकार से मिली राहत के बीच सोमवार को गुरु पर्व की छुट्टी होने के चलते कई राज्‍यों में बैंक भी बंद रहे, हालांकि अब लोग एटीएम से अब भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन कई जगह एटीएम्‍स ही खराब थे, कई जगह एटीएम्‍स के बाहर बोर्ड टंगे नजर आए कि कैश नहीं है और जहां कैश है वहां लंबी-लंबी लाइने लगी हुई हैं.

Tags