Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मां को बैंक की लाइन में लगाने पर केजरीवाल का हमला, कहा- राजनीति कर रहे हैं मोदी जी

मां को बैंक की लाइन में लगाने पर केजरीवाल का हमला, कहा- राजनीति कर रहे हैं मोदी जी

मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले पर लगभग सभी राजनेता अपनी राय जाहिर कर चुके हैं. इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शुरुआत से ही सरकार के इस फैसले के खिलाफ रहे हैं.

Rs 500, Rs 1000, rs 500 note, rs 1000 note, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, 1000 notes, 500 notes demonetised, gold demand, real estate prices, notes demonetised, modi address, modi nation, PM Narendra Modi, Latest News, rbi, Reserve Bank of India, black money, 1000-500, 1000-500 note, congress, Modi government, heeraben, modi mother
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 10:52:38 IST
नई दिल्ली. मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले पर लगभग सभी राजनेता अपनी राय जाहिर कर चुके हैं. इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शुरुआत से ही सरकार के इस फैसले के खिलाफ रहे हैं. 
 
आज एक बार फिर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भड़के. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने राजनीतिक के लिए मां को बैंक की लाइन में लगा कर  ठीक नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि कभी लाइन में लगना हुआ तो मैं खुद लाइन में लगूंगा लेकिन अपनी मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा.

 
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी भी पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंक पहुंची थी हीराबेन मोदी आज गांधीनगर में एक बैंक में पहुंच कर पैसे बदलवाए थे. हीराबेन व्हील चेयर पर आईं थी और उनके साथ उनकी मदद के लिए कुछ अन्य लोग भी बैंक में पहुंचे थे. उन्हें पुराने नोटों के बदले 2000 रुपये के नोट मिले.
 
मालूम हो कि आठ नवंबर आधी रात से सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन लगा दिया है. अब बैंकों और पोस्ट आॅफिस से 4500 रुपये के पुराने नोट बदलकर नए नोट लिए जा सकते हैं.
 
माना जा रहा है कि यह फैसला नकली नोटों के कारोबार और काले धन पर नकेल कसने के लिए लिया गया है. लोगों को हो रही परेशानी निपटने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. वहीं, बैंकों में जमा हो रहे पैसे पर भी आरबीआई और सरकार की नजर बनी हुई है.

Tags