Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के बाद सिर्फ मोदी सरकार चैन की नींद सो रही है, गरीब नहीं: कांग्रेस

नोटबंदी के बाद सिर्फ मोदी सरकार चैन की नींद सो रही है, गरीब नहीं: कांग्रेस

नोटबंदी के मामले पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करना का एक भी मौका चूक नहीं रही है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि गरीब लोगों को दूर-दराज के इलाकों में जाकर पैसे निकालने पड़ रहे हैं, हिंदुस्तान की जनता के साथ मजाक हो रहा है. देश में कुल 2 लाख एटीएम हैं, जिनमें सिर्फ 1 लाख 25 हजार ही काम कर रहे हैं.

Rs 500, Rs 1000, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, 1000 notes, 500 notes demonetised, notes demonetised, rbi, Reserve Bank of India, black money, 1000-500, 1000-500 note, Modi government, Income Tax, mayawati, 250-250, congress, Kapil Sibal, BJP
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 13:47:40 IST
नई दिल्ली. नोटबंदी के मामले पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला करना का एक भी मौका चूक नहीं रही है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि गरीब लोगों को दूर-दराज के इलाकों में जाकर पैसे निकालने पड़ रहे हैं, हिंदुस्तान की जनता के साथ मजाक हो रहा है. देश में कुल 2 लाख एटीएम हैं, जिनमें सिर्फ 1 लाख 25 हजार ही काम कर रहे हैं. 

 
 
सिब्बल ने कहा कि मोदी जी ‘कड़क चाय’ बनाना भूल गए क्योंकि उसमें चीनी ज्यादा होती थी, जो इनकी चाय में नहीं है. मोदी जी की कड़क चाय, कड़वी कड़क चाय है. सरकार खुद अपनी तारीफ करके खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेती है. मोदी जी एक दिन में तीन जगह भाषण देते हैं और मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं.
 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार को जनता से कोई वास्ता नहीं, वह सिर्फ अपनी हुकूमत चला रही है. नोटबंदी के बाद सिर्फ सरकार चैन की नींद सो रही है, गरीब आदमी और किसान नहीं. नोटबंदी के बाद दिहाड़ी मजदूरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है. सिर्फ गरीब ही कतारों में परेशान हो रहे हैं, अमिरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है.
 
 
सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी के बाद सरकार ने बस 4-5 दिनों का समय मांगा था और पीएम मोदी अब कह रहे हैं कि 50 दिनों का वक्त चाहिए. अब बताइए सरकार पर कैसे भरोसा किया जाए. मोदी सरकार को जनता से कोई वास्ता नहीं है, वह सिर्फ अपनी हुकूमत चलाना जानती है. मोदी जी के कोई दोस्त और करीबी बैंकों के सामने लाइन में खड़े में नहीं हैं ? अगर नोटबंदी का असर पूरे देश पर है तो बीजेपी के लोगों पर क्यों नहीं.
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा.

Tags