Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट की चोट, बैंके की लाइन में लगे 60 साल के बुजुर्ग की दिल के दौरे से मौत

नोट की चोट, बैंके की लाइन में लगे 60 साल के बुजुर्ग की दिल के दौरे से मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना लिसाड़ी गेट इलाके में नोट बदलने के लिए लाइन में लगे एक 60 साल के बुजुर्ग की मंगलवार को दिल के दौरे से मौत हो गई. 60 साल के अजीज अंसारी बैंक के बाहर लाइन में खड़े-खड़े चक्कर आ गए और वह गिर गए. वहां खड़े लोग अंसारी को उठाकर डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Rs 500, Rs 1000, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, 1000 notes, Demonetisation, 500 notes demonetised, notes demonetised, rbi, Reserve Bank of India, black money, 1000-500, 1000-500 note, Modi government, Aziz Ansari, demonetisation, currency ban, 500-1000 notes, Meerut, Uttar Pradesh, death line, bank, note
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 17:30:21 IST
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना लिसाड़ी गेट इलाके में नोट बदलने के लिए लाइन में लगे एक 60 साल के बुजुर्ग की मंगलवार को दिल के दौरे से मौत हो गई. 60 साल के अजीज अंसारी बैंक के बाहर लाइन में खड़े-खड़े चक्कर आ गए और वह गिर गए. वहां खड़े लोग अंसारी को उठाकर डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
 
पुलिस ने बताया कि किदवई नगर में रहने वाला अजीज अंसारी सुबह करीब साढ़े छह बजे से ही गोलाकुआं स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंक के बाहर लाइन में लगा था. इससे पहले भी वह तीन दिन से नोट को बदलने के लिए बैंक आ रहे थे, लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा था.
 
अंसारी के भाई मोहम्मद इलियास ने बताया कि मंगलवार सुबह लाइन में लगने के बाद ही करीब आठ बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. अजीज अंसारी को अचानक सीने में दर्द होने लगा. इससे पहले की वह किसी डॉक्टर को बुलाकर दिखाते, उससे पहले ही अंसारी ने दम तोड़ दिया.
 
इलियान ने बताया कि वे अपने भाई अंसारी के साथ करीब 40 साल से मेरठ में ही रह रहे थे. वो पावरलूम का काम करते था. उन्होंने बताया कि उनके पास न तो चाय पीने के पैसे थे और न ही राशन लाने के लिए. चार दिन से वे लगातार काम ही कर रहे हैं और भाई मोहम्मद अजीज रुपए बदलने के लिए बैंक जा रहे थे. इसके बावजूद भी नोट नहीं बदले जा रहे थे. 

Tags