Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोट-बंदी की भेंट चढ़ी मुंबई-दिल्ली में 2 और जान, अब तक 27 मौत

नोट-बंदी की भेंट चढ़ी मुंबई-दिल्ली में 2 और जान, अब तक 27 मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही नोटबंदी का फैसला लिया इसके बाद लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीएम मोदी की सांसदों के साथ मीटिंग में भी इस बात को दोहराया कि आम जनता उनके फैसले से खुश है और उनके साथ है, लेकिन नोटबंदी के कुछ साइड इफेक्ट की खबरें भी सामने आई हैं.

Demonetisation, Demonetisation Death, Note Exchange, Bank Queue, Bank, ATM, India, Rs 500, Rs 1000, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, 1000 notes, Demonetisation, 500 notes demonetised, notes demonetised, black money
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2016 14:08:48 IST
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही नोटबंदी का फैसला लिया इसके बाद लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीएम मोदी की सांसदों के साथ मीटिंग में भी इस बात को दोहराया कि आम जनता उनके फैसले से खुश है और उनके साथ है, लेकिन नोटबंदी के कुछ साइड इफेक्ट की खबरें भी सामने आई हैं.
 
 
पीएम मोदी के फैसले के बाद से बैंकों के चक्कर काट रहे लोगों में से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात का खुलासा अंग्रेजी वेबसाइट हफिंग्टन पोस्ट ने की है. छपी रिपोर्ट में ये भी कह गया है कि इतनों लोगों की मौत की खबर तो मीडिया को पता चली हैं लेकिन आंकड़े इससे ज्यादा हो सकते हैं.
 
 
बुधवार को दिल्ली के हौजकाजी इलाके में नोट बदलने के लिए लाइन में लगे एक 48 साल के व्यक्ति की बुधवार को दिल के दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह व्यक्ति तीन दिन से बैंक के बाहर लाइन में खड़ा था. बुधवार को अचानक खड़े चक्कर आ गए और वहां गिर गए. वहां खड़े लोग व्यक्ति  को उठाकर डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
 
 
वहीं बुधवार को दुसरी धटना मुंबई से सटे भायंदर इलाके में हुई. मुंबई में भी नोट बदलने के लिए बैंक के बाहर कतार में खड़े एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक का नाम दीपक शाह है. पुलिस ने बताया कि दीपक सुबह करीब साढ़े छह बजे से ही भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंक के बाहर लाइन में लगा था. इससे पहले भी वह दो-तीन दिन से नोट को बदलने के लिए बैंक आ रहे थे, लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा था.

Tags