Inkhabar

सोनम गुप्ता नाम की हर लड़की को मुफ्त में बीयर पिलाएगा Beer Cafe

जब से पूरे देश में मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है?

Beer Café, Free Beer, Sonam Gupta, Sonam Gupta bewafa hai, Bewafa Sonam Gupta, Sonam Gupta story, Sonam Gupta Rs 10 note, Sonam Gupta Rs 2000 note
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2016 16:44:53 IST
नई दिल्ली. जब से पूरे देश में मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है? 
 
आए दिन सोनम गुप्ता को लेकर नए-नए बात सामने आ रही है. अगर आपका नाम भी सोनम गुप्ता है और रोज-रोज की सोनम ये है , वह है से परेशान हो गए हैं, ये सुनकर आप बिलकुल थक गएं है तो आपके लिए बियर कैफे ने एक बड़ा एलान किया है.
 
Inkhabar
 
 
एक अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक ऐसी लड़की जिनका नाम सोनम गुप्ता है, उन्हें बियर कैफे फ्री का बियर पिलाएगी. कैफे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सारी कहानी को भूल जाएं और अपनी अपनी आई.डी प्रूफ लेकर कैफे में ठंडी बियर का मजा ले. 
Inkhabar
 
 
हिंदुस्तान से लेकर न्यूज़ीलैंड तक और अमेरिका से लेकर यूरोप तक. हर तरफ नोट पे बस एक ही नाम, सोनम गुप्ता बेवफ़ा है. सोनम गुप्ता को लेकर तरह-तरह के मैसेज सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं.
 

Tags