Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Video: बैंक लाइन में खड़ी महिला ने मनचले को चप्पल से धुना

Video: बैंक लाइन में खड़ी महिला ने मनचले को चप्पल से धुना

नोटबंदी से जहां एक ओर लोग काफी परेशान हैं. चाहे पुरूष हों या महिलाएं दोनों नोट बदलवाने के लिए बैंकों की लाइनों में खड़े रहते हैं. इस बीच एक बैंक के बाहर खड़ी महिला के साथ छेड़छाड़ करना मनचले को भारी पड़ गया. महिला ने मनचले की खूब धुनाई की.

beating, eve teaser, molestation Note Ban, Girl, Demonetisation, 500 Rs, 1000 Rs, Prime Minister, Narendra Modi, 500 note and 1000 note, Bank, Currency Demonetisation, PM Modi, currency ban
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2016 04:27:08 IST
हरिद्वार. नोटबंदी से जहां एक ओर लोग काफी परेशान हैं. चाहे पुरूष हों या महिलाएं दोनों नोट बदलवाने के लिए बैंकों की लाइनों में खड़े रहते हैं. इस बीच एक बैंक के बाहर खड़ी महिला के साथ छेड़छाड़ करना मनचले को भारी पड़ गया. महिला ने मनचले की खूब धुनाई की.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना हरिद्वार की है. यह महिला बैंक में पुराने नोटों को बदलने के लिए लाइन में लगी थी. महिला को लाइन में लगे करीब 1 घंटा हो गया था. तभी एक मनचला बैंक के बाहर लाइन में खड़ा हो गया. इसके बाद उसने कई बार महिला के लिए अश्लील टिप्पणी भी की, लेकिन वो चुपचाप बिना कुछ जवाब दिए अनसुना कर रही थी, लेकिन जब उसने फिर से अश्लील टिप्पणी की तो महिला को गुस्सा आ गया.
 
इसके बाद महिला ने वहीं सबके सामने उस मनचले की धुनाई कर दी. इतना ही नहीं महिला ने मनचले को अपनी चप्पल से पिटना शुरू कर दिया. इस हंगामें को बढ़ता देख इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. भारी हंगामें के बीच वह शख्स मौका पाते ही फरार हो गया.

Tags