Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • JIO सिम की होम डिलीवरी शुरू, एक यूजर को मिलेगी ज्यादा से ज्यादा 9 सिम

JIO सिम की होम डिलीवरी शुरू, एक यूजर को मिलेगी ज्यादा से ज्यादा 9 सिम

रिलायंस जिओ ने अपने 100 मिलियन ग्राहकों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आखिरकार जिओ सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. हालांकि यह कदम रिलायंस की ओर से काफी देर से उठाया गया है

4G SIM, Jio 4G, Services JIO SIM, Reliance Jio, Jio, JIO sim, JIO home delivery, tech news, hindi tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2016 18:16:32 IST

नई दिल्ली. रिलायंस जिओ ने अपने 100 मिलियन ग्राहकों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आखिरकार जिओ सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. हालांकि यह कदम रिलायंस की ओर से काफी देर से उठाया गया है .

इससे उन लोगों को फायदा होगा जो अभी तक जिओ का सिम नहीं ले पाए हैं या फिर जिन्हें एक से ज्यादा सिम चाहिए. बता दें कि एक यूजर की आईडी पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम लिए जा सकेंगे. बता दें कि कंपनी का लक्ष्य है 31 दिसम्बर तक 100 मिलियन ग्राहकों को जिओ के साथ जोड़ना.

इस तरह घर आएगा सिम

इसके लिए आपको जिओ की साइट पर जाना होगा . वहां आपको जिओ सिम की होम डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक कर के आपको होम डिलीवरी की रिक्वेस्ट करनी होगी. याद रहे इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ होना जरुरी है.

घर पर सिम देने वाला जिओ का कर्मचारी आपकी आईडी नम्बर को मैच करेगा. फिलहाल यह सर्विस दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु जैसे शहरों में शुरू की गयी है.

Tags