Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना-लूलिया को छोड़ इस खास शख्स के साथ सलमान जाएंगे ‘कॉफी विद करण’ में

कैटरीना-लूलिया को छोड़ इस खास शख्स के साथ सलमान जाएंगे ‘कॉफी विद करण’ में

बॉलीवुड स्टार दबंग सलमान खान किसी शो, पार्टी, फंक्शन में जाते हैं तो खबर बन ही जाती है. सलमान को लेकर फिलहाल बी टाउन से जोर शोर से ये खबर आर रही है आखिर कॉफी विद करण में सलमान किस शख्स के साथ जाएंगे.

Bollywood News, Bollywood, Salman Khan, Katrina Kaif, Koffee With Karan, Karan Johar
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2016 11:50:12 IST
मुंबई. बॉलीवुड स्टार दबंग सलमान खान किसी शो, पार्टी, फंक्शन में जाते हैं तो खबर बन ही जाती है. सलमान को लेकर फिलहाल बी टाउन से जोर शोर से ये खबर आर रही है आखिर कॉफी विद करण में सलमान किस शख्स के साथ जाएंगे.
 
यह खबर पक्की है कि करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के 5वें सीजन में सलमान खान जरूर आएंगे. लेकिन जैसा कि कहा जा रहा था कि वह कटरीना के साथ होंगे, यह सही नहीं है. सच तो यह है कि सलमान किसी और के साथ इस चैट शो पर आने वाले होंगे.
 
अलग लव एंगल की बात की जाए तो कैटरीना के अलावा लूलिया वंतूर, उर्वशी राउतेला जैसे नाम सामने आते हैं. लेकिन सलमान खान इनमें से भी किसी के साथ करण के शो पर नहीं आ रहे.  बॉक्स ऑफिस की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ अनुष्का शर्मा के साथ थी. इसको मिली सफलता से लग रहा था कि ये दोनों भी साथ करण के शो पर आ सकते हैं.
 
 अनुष्का की हालिया हिट ‘ऐ दिल है मुश्किल’ तो करण के प्रोडक्शन हाउस की ही थी. लेकिन ‘कॉफी विद करण’ के लिए अनुष्का भी सलमान की जोड़ीदार नहीं हैं. तो फिर वो कौन हैं जिनके साथ सलमान इस शो पर आने वाले हैं. वैसे सलमान के फैन हैं तो भूल कैसे सकते हैं कि ‘दबंग खान’ अपने परिवार के भी बेहद करीब हैं. तो यहां से भी उनका जोड़ीदार मिल सकता है. 
 
बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक, सलमान अपने दोनों भाइयों, अरबाज और सोहेल खान के साथ करण के शो में नजर आएंगे. इंडस्ट्री में यह चर्चा भी है कि तीनों खान भाई 1977 में आई ‘अमर, अकबर, एंथनी’ के रीमेक में भी नजर आ सकते हैं. तो हो सकता है कि करण के शो पर यह खुलासा भी हो जाए. 
 

Tags