Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawabzaade Lagi Hawa Dil Ko Song: नवाबजादे के साथ मीका सिंह की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म का रोमांटिक गाना लगी हवा दिल को

Nawabzaade Lagi Hawa Dil Ko Song: नवाबजादे के साथ मीका सिंह की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म का रोमांटिक गाना लगी हवा दिल को

Nawabzaade Lagi Hawa Dil Ko Song: नवाबजादे फिल्म का आज नया गाना लगी हवा दिल को रिलीज हो गया है. लगी हवा दिल को नवाबजादे फिल्म का रोमांटिक गाना है. गाने को मीका सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है. गाने का म्यूजिक गुरिंदर सहगल ने दिया है. नवाबजादे फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.

nawabjade-lagi-hawa-dil-release
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2018 12:03:19 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाबजादे फिल्म का आज नया गाना ‘लगी हवा दिल को’ रिलीज हो गया है. लगी हवा दिल को नवाबजादे फिल्म का रोमांटिक गाना है. गाने को मीका सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है. ‘लगी हवा दिल को’ का म्यूजिक गुरिंदर सहगल ने दिया है. लगी हवा दिल को गाना फिल्म रिलीज होने के बाद रिलीज किया गया है. नवाबजादे फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. गाने में डांस रियलिटी शो के पार्टीसिपेंट राघव जुयाल, पुनित जे पाठक और धर्मेंश येलांडे नजर आ रहे हैं. नवाबजादे के गाने में लगी हवा दिल में पुनीत धर्मेश एक लड़की के प्यार में दिवाने नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, नवाबजादे फिल्म के इससे पहले 4 और गाने रिलीज किया जा चुके हैं. नवाबजादे फिल्म में कई सॉन्ग ऐसे हैं जो अपको डांस करने पर मजबूर कर देंगें. लगी हवा दिल को गाने से पहले फिल्म के कई गाने रिलीज किये जा चुके हैं जिसमें पहला गाना ‘हाई रेटेड गबरू’ रिलीज किया गया था. जो कि सुपरहिट गाना रहा था. गाने में पुनीत, धर्मेश, राघव, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर नजर आएं थे. फिल्म का दूसरा गाना बादशाह ने गाया और अथिया शेट्टी इस गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आईं हैं. मम्मी कसम गाने में संजीदा शेख बेहतरीन आइटम डांस करती नजर आईं हैं. संजीजा शेख के डांस को काफी पसंद किया गया हैं.

बात करें ‘नवाबजादे’ की तो इस फिल्म में ‘एबीसीडी 2’ के राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश जैसे एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को डायेरेक्टररेमो डिसूजा ने किया है. रेमो ने ही फिल्म की कहानी को लिखा है. नवाबजादे फिल्म को लिजेले डिसूजा और मयूर के बरोत ने प्रोड्यूस किया है.

Nawabzaade Song Amma Dekh: नवाबजादे का नया गाना अम्मा देख रिलीज, 27 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल

Nawabzaade Song: मम्मी कसम गाने पर संजीदा शेख संग टपोरी डांस करते नजर आए राघव जुयाल, पुनीत पाठक, और धर्मेश

https://youtu.be/Zmx1m0LGLI8

Tags