Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब बेहद सस्ती हो जाएंगी अंतराष्ट्रीय कॉल्स, Reliance ने लॉन्च की RGC इंडिया इंटरनेशनल कॉलिंग App

अब बेहद सस्ती हो जाएंगी अंतराष्ट्रीय कॉल्स, Reliance ने लॉन्च की RGC इंडिया इंटरनेशनल कॉलिंग App

इंटरनेशन कालिंग की सर्विस देने वाली रिलायंस ग्लोबल कॉल ने शुक्रवार को आरजीसी इंडिया नाम से एक एप लॉन्च की. इस एप के जरिये अंतराष्ट्रीय कॉल्स ना सिर्फ सस्ती हो जाएंगी बल्कि इस तरह की कॉल्स मिलाने से पहले टोल फ्री या पिन नंबर भी नहीं डालना होगा.

Reliance Global Call, RGC Service, Android, iOS, Apps, Telecom, India
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2016 14:31:06 IST

नई दिल्ली. इंटरनेशन कालिंग की सर्विस देने वाली रिलायंस ग्लोबल कॉल ने शुक्रवार को आरजीसी इंडिया नाम से एक एप लॉन्च की. इस एप के जरिये अंतराष्ट्रीय कॉल्स ना सिर्फ सस्ती हो जाएंगी बल्कि इस तरह की कॉल्स मिलाने से पहले टोल फ्री या पिन नंबर भी नहीं डालना होगा.

इस मौके पर रिलाइंस ग्लोबल कॉल्स ने नए ग्राहकों के साइन अप करने पर 100 के चार्ज में 200 रूपये का टॉकटाइम देने की बात की है. कंपनी का कहना है कि इसके जरिये अंतराष्ट्रीय कॉल्स 1.4 रूपये प्रति मिनट की दर से चार्ज की जायेगी. 

इस सर्विस के लिए आप वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्टर कर सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर और आईओएस स्टोर से भी एप डाउनलोड कर सकेंगे. इसके जरिये आप यूएस, यूके, कनाडा और यूएई जैसे 200 देशों में बेहद कम दर पर कॉल्स कर सकेंगे.

 

Tags