Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सावन के पहले रविवार पर करें ये अचूक उपाय, भगवान शिव करेंगे बेड़ा पार

फैमिली गुरु: सावन के पहले रविवार पर करें ये अचूक उपाय, भगवान शिव करेंगे बेड़ा पार

Sawan 2018 : 28 जुलाई से सावन शुरू हुआ है. इस बार श्रावण 2018 में 4 सोमवार पड़ रहे हैं. आज सावन का पहला इतवार है इस दिन भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए करें ये अचूक उपाय. बता दें 30 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है.

lord shiva sawan 2018
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2018 16:42:17 IST

नई दिल्ली. साल भर में सावन के माह को सबसे पवित्र माह में से एक माना जाता है. सावन में भोलेनाथ की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि सावन में भोलेनाथ के पूजा करने से मनचाई इच्छा पूरी होती है. इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने ऐसे अचूक उपाय बताए जिन्हें सावन में करने से घर में सुख शांति बनी रहती है. वहीं आज सावन का पहला रविवार है इसलिए आपको सबसे अचूक जय मदान द्वारा बताए गए जिनसे बहुत बहुत लाभ होगा.

1. सावन में रोज़ 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
2. अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज़ सुबह घर में गुग्गुल की धुप दें.
3. यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो रोज़ शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं. इससे जल्दी ही विवाह के योग बन सकते हैं.
4. सावन में रोज़ नंदी यानि बैल को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा.
5. सावन में रोज़ गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी.
6. पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. इससे मन को शांति मिलेगी.
7. सावन में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहे। इससे धन लाभ के योग बनते हैं.
8. बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए दूध में काले तिल मिलाकर चांदी के लोटे से शिवलिंग पर चढ़ाएं.

फैमिली गुरु: 30 जुलाई को है सावन का पहला सोमवार, इन महाउपायों से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

फैमिली गुरु: करेंगे गायत्री मंत्र का जाप तो दूर होंगी ये परेशानियां

Tags