Inkhabar

क्यों आती है सुनामी ? पढ़िए भूकंप से इसका क्या है संबंध ?

मंगलवार को जापान में 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए. इसके बाद जापान के तट से एक मीटर तक ऊंची लहरें टकराईं.

fukushima, tsunami, tsunami alert in japan, Fukushima Prefecture Japan Tsunami, japan, Fukushima, earthquake, Earthquake Hits Japan Northern Coast, Japan Hits By Earthquake, Tsunami Warning In Japan
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2016 04:24:13 IST

नई दिल्ली. मंगलवार को जापान में 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए. इसके बाद जापान के तट से एक मीटर तक ऊंची लहरें टकराईं.

जापान कई शक्तिशाली भूकंप देख चुका है. 2011 में आये भूकंप के बाद आयी सुनामी ने यहां बहुत तबाही मचाही थी. इसमें फुकुशिमा में परमाणु संयंत्र को भी भारी नुकसान पहुंचा था. लेकिन यह सुनामी है क्या ? और इसका भूकंप से क्या संबंध है?

सुनामी का मतलब

सुनामी शब्द सु और नामी से मिल कर बना है. सु का मतलब है समुद्र का तट और नामी का अर्थ है लहरें. जब समुद्र के अंदर अचानक और बहुत तेजी से हलचल मचती है तो उससे एक उफान उठता है. इससे लगातार ऊंची लहरें उठने लगती हैं जो कि बहुत ऊर्जा के साथ तट की ओर बढ़ती हैं. इन उंची उठने वाली लहरों को सुनामी कहते हैं. 

सुनामी को एक समय तक समुद्र में उठने वाले ज्वार के तौर पर जाना जाता है. हालांकि ज्वार और सुनामी एक दूसरे से बहुत अलग हैं. जहां ज्वार के पीछे चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण जिम्मेदार होता है वहीं सुनामी के पीछे मुख्य रुपए से भूकंप जिम्मेदार होते हैं. भूकंप के अलावा जमीन धंसने, ज्वालामुखी फटने, किसी तरह का विस्फोट होने और कभी-कभी उल्कापात के असर से भी सुनामी की लहरें उठती हैं.

भूकंप और सुनामी का संबंध

भूकंप सुनामी के मुख्य कारणों में से है. जब समुद्र की ऊपरी परतें खिसक कर आगे बढ़ जाती हैं तो समुद्र का तल ऊपर की ओर बढ़ने लगता है. ऐसे में जो लहरें बनती हैं वे सुनामी की लहरें होती हैं लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हर भूकम्प सुनामी का कारण बने.

सुनामी की लहरों के लिए जरुरी है कि भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर या आस पास हो. बता दें कि जिस तरह से भूकंप की भविष्यवाणी किया जाना असंभव है उसी तरह सुनामी के बारे में भी पहले कुछ भी ठीक-ठीक पता लगाना नामुमकिन ही होता है.

 

Tags