Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • झूठा है UNESCO द्वारा नए नोटों को बेस्ट करंसी घोषित किये जाने का दावा

झूठा है UNESCO द्वारा नए नोटों को बेस्ट करंसी घोषित किये जाने का दावा

सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से नए नोटों को लेकर तरह-तरह के झूठ वायरल हो रहे हैं. इस कड़ी में ताज़ा झूठ यूनेस्को से जुड़ा है.

Noteban, UNESCO, social media, india news, Demonetisation
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2016 05:17:36 IST

नई दिल्ली. सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से नए नोटों को लेकर तरह-तरह के झूठ वायरल हो रहे हैं. इस कड़ी में ताज़ा झूठ यूनेस्को से जुड़ा है.

दरअसल अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह दावा किया जा रहा है कि यूनेस्को की ओर से नई भारतीय मुद्रा को बेस्ट मुद्रा घोषित किया गया है लेकिन यह सब सिर्फ अफवाहें हैं. इस से पहले नोटों में जीपीएस चिप होने और तरह तरह की अफवाहें पहले ही सामने आ चुकी हैं. 

ऐसा सिर्फ नोटों के साथ हो रहा हो ऐसा भी नहीं है. इस से पहले राष्ट्रीय गान को यूनेस्को द्वारा बेस्ट राष्ट्रगीत घोषित किये जाने और भारत के प्रधानमंत्री को विश्व का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री घोषित किये जाने की अफवाहें भी वायरल हुई थी.

Tags