Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • भोलेनाथ को इन उपाय से करें प्रसन्न, घर में जल्द गूंजेगी किलकारी

भोलेनाथ को इन उपाय से करें प्रसन्न, घर में जल्द गूंजेगी किलकारी

इंडिया न्यूज खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने भगवान शिव पार्वती को प्रसन्न के उपाय बताए गए है, इस उपाय के प्रभाव से शिव जी की कृपा से घर में संतान होगी. चलिए जानते है सावन के पावन में महीने में संतान दिलाने वाले अचूक उपाय

use these jai madam upay and mantra in Sawan shiva blessing you for child
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2018 22:00:33 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में सावन के पावन महिने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय बताए गए हैं. सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न कर संतान की किलकारी घर में गूंजेगी. शो में संतान दिलाने वाले अचुक उपाय बताए गए हैं. इन उपायो से आपके घर शिव जी की कृपा से किलकारी गूंजेगी

सुबह और शाम नहाने के बाद सफेद कपड़े पहन शिव के साथ माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय और नंदीगण की पूजा करें. पूजा में सवेरे मुख पूर्व दिशा में वहीं शाम के वक्त पश्चिम दिशा की ओर रखें. शिव परिवार को पंचामृत यानी दूध, दही, शहद, शक्कर, घी और जलधारा से स्नान कराकर, गंध, चावल, चंदन, रोली, सफेद फूल, बिल्वपत्र और सफेद कपड़े चढ़ाएं. शिव को प्रिय बेलपत्र, भांग-धतूरा भी पूजा में चढ़ाएं. सफेद मिठाई या पकवानों का भोग लगाएं. पूजा के दौरान शिव के पंचाक्षरी ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें. शिव की धूप और गाय के घी का दीप जलाकर आरती करें. पूजा के बाद शिव स्त्रोत, शिव ताण्डव स्त्रोत, शिव भजन करें. पूजा और जीवन में हुए सारे जाने- अनजाने दोषों के लिए भगवान शिव से क्षमा मांगे. प्रसाद ग्रहण करें और बांटें.

शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद एक मंत्र का 3, 5 अथवा 10 माला जप करें. जप के पश्चात भगवान शिव से संतान ना होने की बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें. इस मंत्र के प्रभाव से घर में जल्द ही संतान होगी- ऊँ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय, पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।

फैमिली गुरु: सावन के पहले रविवार पर करें ये अचूक उपाय, भगवान शिव करेंगे बेड़ा पार

फैमिली गुरु: सावन में ये 10 काम भूलकर भी न करें वरना भगवान शिव होंगे नाराज

फैमिली गुरु: करेंगे गायत्री मंत्र का जाप तो दूर होंगी ये परेशानियां

Tags