Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • सेल्फी शौकिनों के लिए आया AirSelfie ड्रोन

सेल्फी शौकिनों के लिए आया AirSelfie ड्रोन

सेल्फी के शौकिनों के लिए आज की सबसे बड़ी खबर यही है कि अब उन्हें सेल्फी के लिए स्टिक या फोन को हवा में लटकाने की जरूरत नहीं है. अब इसके लिए एयर सेल्फी ड्रोन आ गया है. यह इतना छोटा है कि आपके स्मार्टफोन के कवर में आसानी से फिट हो जाएगा.

AirSelfie, AirSelfie Drone, Selfie, Gadets, Selfie Gear Drone, Drone Selfie
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2016 16:15:53 IST
नई दिल्ली. सेल्फी के शौकिनों के लिए आज की सबसे बड़ी खबर यही है कि अब उन्हें सेल्फी के लिए स्टिक या फोन को हवा में लटकाने की जरूरत नहीं है. अब इसके लिए एयर सेल्फी ड्रोन आ गया है. यह इतना छोटा है कि आपके स्मार्टफोन के कवर में आसानी से फिट हो जाएगा.
 
एयर सेल्फी की मदद से आप बिना मोनोपैड के खूबसूरत सेल्फी खींच सकते हैं. इसके सबसे अच्छी बात यह है कि इसे एक एंड्रॉयड और आईओएस फोन में एक ऐप के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. यह पूरी तरह से वायरलेस है. इसके द्वारा खींचे गए फोटो को वाई फाई के जरिए स्मार्टफोन में ले सकते हैं.
 
Inkhabar
 
इस एयरसेल्फी ड्रोन का वजन मात्र 56 ग्राम है. यह जमीन से 20 मीटर की ऊंचाई से फोटो लेने में माहिर है. इलमें 260mAh की बैटरी भी लगी है. इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.
 
Inkhabar
 
तीन मोड मे ले सकते हैं सेल्फी
इस एयरसेल्फी ड्रोन में तीन अलग-अलग मोड सेल्फी, सेल्फी मोशन कंट्रोल एंड फ्लाइंग हैं. तीनों मोड का बारी-बारी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Tags