Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ममता बनर्जी ने पूछा, 2000 के नोट पर क्यों नहीं है ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ की फोटो

ममता बनर्जी ने पूछा, 2000 के नोट पर क्यों नहीं है ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ की फोटो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 2000 के नोट से रॉयल बंगाल टाइगर की तस्वीर जानबूझ कर हटाई गयी हैं. ऐसा करके सरकार अपनी मनमानी कर रही है.

Demonetaisation, Note Ban, New 2000 Rupees Note, Mamta Banarjee, Royal Bengal Tiger
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2016 16:50:07 IST
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 2000 के नोट से रॉयल बंगाल टाइगर की तस्वीर जानबूझ कर हटाई गयी हैं. ऐसा करके सरकार अपनी मनमानी कर रही है. 
 
ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में कहा था, ‘सुंदरबन तथा रॉयल बंगाल टाइगर के बारे में सभी जानते हैं. 2,000 रुपये के नोट पर रॉयल बंगाल टाइगर नहीं है. हाथी वहां है. वे कहते हैं, वह राष्ट्रीय धरोहर है. परन्तु राष्ट्रीय पशु वहां नहीं है.”
 
दरअसल 2000 के नए नोट पर हाथी, मोर और कमल के फूल की तस्वीरें छपी है पर रॉयल बंगाल टाइगर की तस्वीर वहां नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार वही कर रही है, जो उसे पसंद है.
 
उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि हाथी हमारी राष्ट्रीय धरोहर हैं. हमें उसमे कोई समस्या नहीं हैं. लेकिन वहां रॉयल बंगाल टाइगर क्यों नहीं है. दरअसल 10 रुपये के मौजूदा नोट में एक बाघ, एक हाथी और एक गैंडे की तस्वीर बनी हुई है.
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने रॉयल बंगाल टाइगर को हटा दिया है. उन्होंने ब्रिक्स के प्रतीक चिह्न को भी कमल के फूल में बदल दिया’ गौरतलब है कि कमल का फूल सत्तारूढ़ पार्टी का चुनाव चिह्न भी हैं. इससे पहले प्रचलन में रहे 500 और 1000 के नोटों पर किसी भी पशु की तस्वीर नहीं थी. 

Tags