Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Song Badan Pe Sitaare: फन्ने खान का गाना बदन पे सितारे रिलीज, अनिल कपूर ने दिखाया बिंदास डांस

Fanney Khan Song Badan Pe Sitaare: फन्ने खान का गाना बदन पे सितारे रिलीज, अनिल कपूर ने दिखाया बिंदास डांस

Fanney Khan Song Badan Pe Sitaare: फन्ने खान फिल्म का आज नया गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल बदन पे सितारे लपेटे हुए हैं. गाने में अनिल कपूर बिंदास होकर डांस करते नजर आ रहे हैं. बदन पे सितारे लपेटे हुए गाने को फन्ने खान फिल्म में सोनू निगम ने गाया है. गाना बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि के मौके पर रिलीज किया गया है.

fanny-khan-latest-song
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2018 14:35:41 IST

बॉलीवुड डेस्क, ंमुंबई. अनिल कपूर ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म फन्ने खान का नया गाना ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए’ रिलीज हो चुका है. अनिल कपूर बदन पे सितारे गाने गाते नजर आ रहे हैं. अनिल कपूर काफी बिंदास होकर गाने गाते और डांस करते नजर आ रहे हैं. अनिल के गाने में अनिल के साथ दर्शक भी झुमते नजर आ रहे हैं.

गाने को सोनू निगम ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. गाने को म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए’ गाने में अनिल कपूर बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं. फन्ने खान फिल्म का ये गाना मोहम्मद रफी की पुणय तिथि के दिन रिलीज किया गया है.

बता दें कि, फन्ने खान फिल्म का गाना ‘बदन प सितारे लपेटे हुए’ का ऑरिजनल सॉन्ग मोहम्मद रफी ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया था. फन्ने खान फिल्म में ‘बदन प सितारे लपेटे हुए’ सॉन्ग को सोनू निगम ने गाया है. फन्ने खान के इस गाने को रिलीज करने से पहले कुछ सैकेंड का वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो में अनिल कपूर हाथ में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट लेकर बिंदास होकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि, फन्ने खान के इससे पहले गाने और ट्रेलर के दौरान अनिल कपूर भगवान की फोटो की जगह राज कपूर और मोहम्मद रफी की फोटो लगाए नजर आ रहे हैं. फन्ने खान फिल्म के अच्छे दिन गाने में अनिल कपूर मोहम्मद रफी की फोटो को प्रणाम करते नजर आ रहे थे, इससे साफ पता चलता है कि फन्ने खान फिल्म में अनिल कपूर मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन हैं. अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान फिल्म 3 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है.

Fanney Khan: क्या पीएमओ के दबाव में बढ़ा ‘फन्ने खां’ में अच्छे दिन का गाना ?

Fanney Khan Halka Halka Song: ऐश्वर्या राय ने इस तरह से की हल्ला हल्का गाने की शूटिंग, फन्ने खान का ये बीहाइंड द सीन खुश कर देगा दिल

Tags