Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर चर्चा की जगह हंगामा करता है विपक्ष लेकिन दोष मोदी सरकार पर डालता है: वेंकैया नायडू

नोटबंदी पर चर्चा की जगह हंगामा करता है विपक्ष लेकिन दोष मोदी सरकार पर डालता है: वेंकैया नायडू

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष की तरफ से नोटबंदी पर संसद में हो रहे हंगामे पर कहा है कि विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा ही नहीं कर रहा है, लगातार हंगामा ही कर रहा है.

venkaiah naidu, Central Minister, Demonetization, Black Money, Nte ban, Narendra Modi, Prime minister, parliament, Winter session, Opposition Protests, Demonetisation, Mamata Banerjee, Amit Shah, currency ban, 500-1000 notes, Gandhi statue, Rupee 500-1000, Notbandi, Narendra Modi, Modi government, Rahul Gandhi, rupee, parliament session, Indian Farmers, Finance Ministry, Note banned, indian currency, currency exchange
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2016 08:06:48 IST
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष की तरफ से नोटबंदी पर संसद में हो रहे हंगामे पर कहा है कि विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा ही नहीं कर रहा है, लगातार हंगामा ही कर रहा है.
 
नायडू ने कहा, ‘विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा करने की जगह लगातार हंगामा कर रहा है और दोष सरकार पर डाला जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि गरीब जनता नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रही है.
 
नायडू ने कहा, ‘गरीब जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मसीहा मानती है और चाहती है कि नोटबंदी का फैसला सफल हो.’ उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा करना ही नहीं चाहता है, हर बार हंगामा कर दिया जाता है. नायडू ने कहा कि भागना और हंगामा करना तो विपक्ष की फितरत ही बन चुकी है.
 
संसद में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है तो वहीं राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए. लोकसभा में विपक्ष ने आज भी नोटबंदी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया.
 
विपक्ष की लगातार मांग के बाद आज पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे थे, लेकिन उनके मौजूद रहने के बाद भी विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं आज विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ सबसे बड़ी मोर्चाबंदी भी की थी. 

Tags