Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Box Office Collection Prediction Day 1: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव की फन्ने खान पहले दिन कमा सकती है 10 करोड़

Fanney Khan Box Office Collection Prediction Day 1: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव की फन्ने खान पहले दिन कमा सकती है 10 करोड़

Fanney Khan Box Office Collection Prediction Day 1: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म फन्ने खान इस शुक्रवार 3 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. अनुमान है कि अतुल मांजरेकर की फिल्म फन्ने खान पहले दिन 10 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है.

Anil Kapoor aishwarya rai rajkummar rao starrer fanney khan may earn approx 10 crore on first day box office
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2018 15:52:52 IST

बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई. Fanney Khan Box Office Collection Prediction Day 1: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान इस शुक्रवार 3 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फन्ने खान एक म्यूजिक ड्रामा फिल्म है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अतुल मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म फन्ने खान 3 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से फिल्म फन्ने खान की रिलीज को लेकर राहत मिल चुकी है. 

फन्ने खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार दो और भी फिल्में रिलीज हो रही हैं. जी हां फन्ने खान के अलावा ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म मुल्क और इरफान खान की कारवां भी 3 अगस्त को ही रिलीज हो रही है. जानकारों का मानना है कि अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘फन्ने खान’ बॉक्स ऑफिस पर ऋषि कपूर-तापसी की मुल्क और इरफान खान की कारवां से अच्छा बिजनेस कर सकती है.

वहीं अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान के अभी तक सारे गाने रिलीज किए जा चुके हैं. फन्ने खान के अच्छे दिन गाने को लेकर तो बवाल भी मच गया था. अच्छे दिन पर लोग नए-नए वीडियो बनाकर मोदी सरकार का परेशान करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद फिल्ममेकर्स ने अच्छे दिन गाने का नया वर्जन रिलीज कर अच्छे दिन अब आएंगे कर दिया गया है.  फन्ने खान का ट्रेलर भी लोगों ने खूब पसंद किया है. फन्ने खान में ऐश्वर्या राय मसहूर सिंगर बेबी सिंह का किरदार निभा रही हैं.

Vogue Beauty Awards 2018: शाहरुख खान से लेकर कैटरीना कैफ तक इन स्टार्स ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड नाइट में लगाए चार चांद

Fanney Khan Song Badan Pe Sitaare: फन्ने खान का गाना बदन पे सितारे रिलीज, अनिल कपूर ने दिखाया बिंदास डांस

सुप्रीम कोर्ट से अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय की फन्ने खान को बड़ी राहत, 3 अगस्त को ही होगी रिलीज

 

Tags