Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NM एप के सर्वे में लोगों नें किया नोटबंदी का समर्थन, PM ने कहा धन्यवाद

NM एप के सर्वे में लोगों नें किया नोटबंदी का समर्थन, PM ने कहा धन्यवाद

मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर सरकार के नोटबंदी के फैसले पर जनता से उनकी राय मांगी थी. लोगों से अपनी राय पीएम मोदी ने अपनी नरेन्द्र मोदी एप पर मांगी थी.

pm modi, jan ki baat, NM app survey, Demonetaisation, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2016 03:44:10 IST

नई दिल्ली. मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर सरकार के नोटबंदी के फैसले पर जनता से उनकी राय मांगी थी. लोगों से उनकी राय पीएम मोदी ने अपनी नरेन्द्र मोदी एप पर मांगी थी.

बुधवार को  इसके नतीजे भी पीएम ने ट्वीट के कर घोषित कर दिए. नतीजों में निकल कर सामने आया कि 98 फीसदी लोगों का मानना है कि देश में काला धन है. इतना ही नहीं इसे रोकने के लिए लोगों ने 500 और 1000 के नोट बैन करने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया.

वहीं 43 प्रतिशत लोगों ने नोटबंदी के फैसले से कोई तकलीफ ना होने की बात कही तो 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि परेशानी हुई है लेकिन देशहित के लिए उन्हें यह मंजूर है. इस सर्वे में 99 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार और कालाधन की दिक्कत है और इससे निपटना भी जरूरी है. 92 प्रतिशत लोगों ने माना कि इस सरकार के इस फैसले से कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी.

 

बता दें कि इस सर्वे में सरकार ने लोगों से 10 सवालों के जवाब मांगे थे. पीएम मोदी ने परिणाम घोषित करते हुए लोगों का धन्यवाद कहा और बताया कि उन्हें लोगों की राय जान कर बेहद ख़ुशी हुई है.

Tags