Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की सगाई और शादी की खबरों पर लगाई मोहर

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की सगाई और शादी की खबरों पर लगाई मोहर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सगाई की खबरें पिछले काफी समय चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा की सगाई को कंफर्म किया है. वोग ब्यूटी अवॉर्ड के दैरान मीडिया से बात करते हुए कंगना प्रिंयका चोपड़ा की सगाई को कंफर्म किया है साथ ही कंगना प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सगाई से बहुत ही खुश नजर आईं है.

Kangana Ranaut confirms engagement Priyanka Chopra Nick Jonas
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2018 22:15:43 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी एक्टिगं का जलवा दिखा चुकी प्रियंका चोपड़ा की सगाई की खबरें पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. प्रियंका की सगाई को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबरें आ रही है. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा की सगाई को कंफर्म किया है. वोग ब्यूटी अवॉर्ड के दैरान मीडिया से बात करते हुए कंगना प्रिंयका चोपड़ा की सगाई को कंफर्म किया है. साथ ही वह प्रियंका और निक की सगाई को लेकर काफी खुश लग रही थी.

मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा- मैं प्रियंका की शादी समारोह को खुशी खुशी सेलिब्रेट करुंगी. प्रियंका एक बेहद खूबसूरत इंसान हैं और वो दुनिया की सभी खुशियों की हकदार है. प्रियंका बहुत प्यारी हैं और मेरी करीबी दोस्त हैं. मुझे बहुत खुशी होती है जब किसी की सगाई या शादी होती है. वहीं कंगना ने अभी तक प्रियंका की शादी की कोई डेट नहीं बताई है कि क्योंकि कंगना ने अभी तो प्रियंका शादी उनके लिए बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी है.

बॉलीवुड क्वीन कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ जल्दी ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में कंगना का झांसी वाली रानी के किरदार में नजर आने वाली हैं. कंगना ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं. फिल्म में कंगना रानी की तरह तलवार बाजी करते हुए नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग करन के दौरान कंगना रनौत को चोट लग चुकी है. चोट लगने के बावजूद कंगना ने सभी एक्शन सीन खुद किए हैं. वहीं कंगना राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में नजर आने वाली हैं. मेंटल है क्या फिल्म में कंगना और राजकुमार राव मेंटल के किरदार में नजर आने वाले हैं.

कंगना रनौत का दिल हुआ शायराना, ऋतिक रोशन का नाम लिए बगैर अपनी कविता के जरिए सुना डाली अपनी लवस्टोरी

VIDEO: आजादी के रंग में रंगी कंगना, Love Your Country गाना किया रिलीज

धड़क गर्ल जाह्रनवी कपूर को मिला Vogue Awards 2018 में बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड, अपसरा लुक में आईं नजर

https://youtu.be/ufAuTtB5mV4

Tags