बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जेपी दत्ता की फिल्म पलटन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पलटन ट्रेलर में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सिद्धांत कपूर, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं. पलटन ट्रेलर में चीन और भारत युद्ध दिखाया जा रहा है. ट्रेलर में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी सैनिक के किरदार में बॉर्डर पर देश के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं. पलटन फिल्म के निर्देशन जेपी दत्त ने किया है.
बता दें कि, जेपी दत्ता वही डायरेक्ट हैं जिन्होंने बॉर्डर और एलओसी जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई है. ट्रेलर से पहले पलटन का एक पोस्टर शेयर किया गया था जिसके जरिये बताया गया था कि पलटन फिल्म में अर्जुन रामपाल, सौनू सूद और अन्य सितारे देश की रक्षा करते नजर आ रहे हैं. जेपी दत्त की फिल्म पलटन 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. जेपी दत्ता की इस फिल्म में भी एक से बढ़कर एक सितारे देखने को मिलेंगे.
पलटन फिल्म साल 1967 में भारत चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है. पलटन फिल्म में चीनी घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सेनाओं की गंभीर लड़ाई की कहानी को दिखाया जाएगा. पलटन फिल्म सितंबर में रिलीज की एक खास वजह है वो ये कि, 50 साल पहले 11 सितंबर को सिक्किम सीमा पर भारत चीन युद्ध शुरू हुआ था. पलटन के इससे पहले टीजर में जेपी दत्त की बॉर्डर एलओसी फिल्मों के बारें में दिखाया गया है. पलटन फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहिक है.
गौरतलब है कि, पलटन ट्रेलर में 1962 में शुरु किया गया चीन के लड़ाई से साल 1967 को भारत द्वारा खत्म की गई लड़ाई दिखाई जा रही है. पलटन फिल्म से टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. दीपिका ने टीवी शो ससुराल सिमर का से घर घर जानी जाती हैं. पलटन फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सिद्धांत कपूर, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार के अलावा सोनम चौहान और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी.
https://youtu.be/4qspiginsaU
https://youtu.be/kk6btnMEKTQ