Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Song Milegi Milegi: स्त्री फिल्म का पहला गाना मिलेगी मिलेगी रिलीज, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की नजर आई जबरदस्त केमेस्ट्री

Stree Song Milegi Milegi: स्त्री फिल्म का पहला गाना मिलेगी मिलेगी रिलीज, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की नजर आई जबरदस्त केमेस्ट्री

Stree Song Milegi Milegi: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म स्त्री का पहला गाना ‘मिलेगी मिलेगी’ रिलीज हो गया है. ‘मिलेगी मिलेगी’ गाने में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव गुजराती स्टाइल में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. ‘मिलेगी मिलेगी’ गाने में मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है. स्त्री फिल्म हॉरर और कॉमेडी फिल्म है जो 31 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है

stree-song
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2018 11:11:39 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म स्त्री का पहला गाना ‘मिलेगी मिलेगी’ रिलीज हो गया है. ‘मिलेगी मिलेगी’ गाने में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव गुजराती स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में राजकुमार और श्रद्धा का डांस आपको दीवाना बना देगा. स्त्री सॉन्ग में श्रद्धा कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. ‘मिलेगी मिलेगी तुझे भी मिलेगी’ को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और मीका सिंह ने इस गाने में अपनी बेहतरीन आवाज दी है. स्त्री फिल्म का पहला गाना मिलेगी मिलेगी देख आप अपने डांस से रुक नहीं पाएंगें. 

बता दें कि, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री हॉरर कॉमेडी फिल्म है. स्त्री फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है. स्त्री का ट्रेलर काफी दरावना था. ट्रेलर को मेकर्स ने इस तरह से बनाया है कि देखकर आदमियों के रौंगटे खड़े हो गए होंगे. फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव जिस गांव में रहते हैं, वहां किसी का साया है. सारे मर्द डरते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दिवारों पर लिखा रहता है, स्त्री कल आना. बता दें कि, स्त्री फिल्म की टैग लाईन है इस बार मर्द को भी दर्द होगा.

गौरतलब है कि, स्त्री फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्क्रिन शेयर करने वाले हैं. दोनों ही स्टार स्त्री फिल्म को लेकर काफी उत्साहिक हैं. स्त्री फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान, राज और डीके ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. स्त्री फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है.

Stree Milegi Milegi Song Motion Poster: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का सॉन्ग मिलेगी मिलेगी का मोशन पोस्टर रिलीज, गुजराती स्टाइल में दिखे राजकुमार राव

श्रद्धा कपूर की स्त्री की टैगलाइन मर्द को दर्द होगा पर ऐसे Memes पढ़कर आपको हंसते-हंसते पेट में दर्द जरूर होगा

https://youtu.be/Y6ZBYkb0vwY

Tags