Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पाकिस्तान को भारतीय जवान की सुरीली आवाज में दमदार चेतावनी आप भी सुनिए…

पाकिस्तान को भारतीय जवान की सुरीली आवाज में दमदार चेतावनी आप भी सुनिए…

भारतीय जवानों ने एक बार फिर से पाकिस्तान को धूल चटाने का ऐलान किया है. इस बार अंदाज थोड़ा अलग है लेकिन रास्ता वही है. ये वीडियो आजकल आजकल सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है.

Sikh regiment, Punjab, India, Sikh Regiment Pride, video, Indian Army
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2016 07:03:24 IST
जम्मू कश्मीर. भारतीय जवानों ने एक बार फिर से पाकिस्तान को धूल चटाने का ऐलान किया है. इस बार अंदाज थोड़ा अलग है लेकिन रास्ता वही है. ये वीडियो आजकल आजकल सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है.
 
सिख रेजीमेंट का एक जवान पंजाबी गाना गाते हुए पाकिस्तान को ललकार रहे हैं. गाने में एक जवान कह रहा है कि सिर्फ दो घंटे की मोहलत हमें अगर सरकार दे दे तो दुश्मन की खैर नहीं है. सब मारे जाएंगे. यह गाना सोमवार को रिकॉर्ड किया गया जोकि एलओसी की फॉर्वर्ड पोस्ट का है.
 
इस जवान ने वीडियो में कहा कि हम 22 सिख के जवान सीमा पर डटे हैं और दुश्मन के हर वार का जबाव देंगे. जवान वीडियो में कह रहा है कि मोदी आपसे डरता नहीं है, सिर्फ आपकी खैर चाहता है, वर्ना हम 22 सिख के जवान घर में घुस कर मारेंगे और देश के भीतर के दुश्मन को भी मारेंगे.
 

Tags