Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Social Media Reaction: फन्ने खान की रिलीज से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए दिखा फैंस का प्यार

Fanney Khan Social Media Reaction: फन्ने खान की रिलीज से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए दिखा फैंस का प्यार

Fanney Khan Social Media Reaction: ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर औऱ राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं, और सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं.

Fnnay-khan
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2018 13:49:01 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की स्क्रिनिंग बीती रात रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड की कई सितारों ने शिरकत की थी. फिल्म समीक्षक के रिव्यू आने शुरु हो गये हैं. ट्रेंड पंडित फिल्म फन्ने खान की पहले दिन की कमाई 10 करोड़ के आसपास बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, और फिल्म के गाने, पोस्टर शेयर कर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें कि, फिल्म फन्ने खान को अतुल मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी बाप बेटी तके भावनात्मक रिश्तों प आधारित है. फन्ने खान फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है तो सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरु हो चुके हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के सिंगर की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म फन्ने खानं में अनिल कपूर अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए संघर्ष करते नजर आएंगें. फन्ने खान फिल्म के अब तक गाने ट्रेलर रिलीज किया जा चुके हैं. फैंस गाने के बोल लिख लिख फिल्म के लिए अपना उत्साह दिखा रहे हैं. 

https://twitter.com/actor_rao/status/1024894156911435776

https://twitter.com/5555Lucky/status/1023616548940832768

फैंस फन्ने खान फिल्म के गाने की जनकर तारिफ कर रहे हैं साथ ही गाने के सिंगर सोनू निगम की भी काफी तारिफ की जा रही है. फन्ने खान की रिलीज पहले सोशल मीडिया पर फैंस हैश टैग फन्ने खान लिख लिख पर फिल्म के लिए अपना उत्साह दिखा रहे हैं. 

Fanney Khan Box Office Collection Prediction Day 1: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव की फन्ने खान पहले दिन कमा सकती है 10 करोड़

Fanney Khan Song Badan Pe Sitaare: फन्ने खान का गाना बदन पे सितारे रिलीज, अनिल कपूर ने दिखाया बिंदास डांस

Tags